एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकाले? (Airtel Call Details Kaise Nikale) – 100% Work

0
144

Airtel भारत की प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों में से एक है। जो कि अपने ग्राहकों को एक सुविधा प्रदान करती है जिसके माध्यम से Airtel (एयरटेल) सिम कार्ड इस्तमाल करने वाले मोबाइल यूजर अपनी कॉल डिटेल्स या Airtel Call History निकाल पाते हैं। तो चलिए फिर जान लेते हैं कि “Airtel Ki Call Details Kaise Nikale” या “Airtel prepaid no ki call detail kaise nikale” .

Airtel SIM की Call Details कैसे निकाले? जाने: ये आसान तरीका

airtel call details kaise nikale
airtel call details kaise nikale

हम आपको यहां बड़ा ही आसान तरीका बताने वाले हैं। जिसके जरिये बस कुछ ही मिनटों में आप भी अपने एयरटेल नंबर की Call Details निकाल सकेंगे। बस आपको अपने Airtel SIM Card वाले मोबाइल से Airtel Customer Care Number पर मैसेज करना होगा। जिसके बारे में हम आपको नीचे पूरा प्रोसेस step by step बता रहे हैं।

मैसेज द्वारा Airtel Call History प्राप्त करने का पूरा प्रोसेस

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने Mobile के मैसेज बॉक्स में आना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद आपको मैसेज बॉक्स में “EPREBILL # Month # Email ID” टाइप कर 121 पर send कर देना है। (# = स्पेस)


Note – यहां आप वह Email ID टाइप करें जिस पर आप Call Details मंगवाना चाहते हैं।

Type Your Message
Type Your Message
Sending Number
Sending Number

स्टेप 3: अब आप देखेंगे कि कुछ मिनटों बाद जो Email ID अपने समय टाइप की थी उस Email ID पर आपको एक Mail प्राप्त होगा और जिसमें एक Pdf फाइल होगी। उस Pdf फाइल को ओपन करें।

स्टेप 4: उस Pdf File को खोलने पर आपसे एक password मांगा जायेगा। इसके लिए एक विशेष Password होता है। वह Password आपको उसी Email में प्राप्त हो गया होगा।

स्टेप 5: उस पासवर्ड को टाइप करें और अपकी Call Details प्राप्त करें।

उदाहरण के तौर पर –

January – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLJAN
February – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLFEB
March – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLMAR
April – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLAPR
May – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLMAY
June – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLJUN
July – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLJUL
August – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLAUG
September – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLSEP
October – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLOCT
November – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLNOV
December – माह की कॉल डिटेल निकालने के लिएEPREBILLDEC
Month wise message format

“EPREBILL # July # xxxxxxxx@gmail.com” Send To 121

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here