Cloud Storage क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?

0
1203

लेकिन, कुछ वर्षों पहले की बात करें तो हमें इतना कुछ देखने को नहीं मिलता था । इसी टेक्नोलॉजी को समझते हुए हम आज क्लाउड स्टोरेज टॉपिक पर जरूरी बातों को शेयर करेंगे ।

हम इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी कोशिश करेंगे कि आपको “क्लाउड स्टोरेज क्या है” से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां आपको काफी अच्छे तरीके से समझा पाए । इसके साथ ही क्लाउड स्टोरेज के फायदों के बारे में भी बता पाएं।

अगर हम किसी व्यक्ति से क्लाउड स्टोरेज के बारे में बात करें तो वह उसको हमारे एनवायरनमेंट या यूं कहें कि हमारे मौसम से संबंधित विषय पर सोचने लगेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ।

इसका उपयोग आजकल हर कोई करना पसंद करता है । इसका कारण यह भी है कि आज के दौर में ज्यादातर व्यक्ति अपने समय और तेजी से होने वाले कार्यों को करना चाहता है ।

क्लाउड स्टोरेज क्या है ? (What is Cloud Storage in Hindi)

क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) एक ऑनलाइन स्टोरेज है, जो cloud computing provider की मदद से इंटरनेट पर डाटा को स्टोर करता है। यह एक ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से आज हमारे अधिक से अधिक डाटा स्टोरेज की कमी को पूरा किया जा सकता है।

Cloud Storage kya hai
Cloud Storage kya hai

हम कुछ समय पहले data storage को लेकर चिंतित रहते थे। क्योंकि हम जानते थे, कि आने वाले समय में अपनी जरूरत को देखते हुए डाटा को कैसे स्टोरेज कर पाएंगे ।

क्योंकि पहले हमें फ्लॉपी मेमोरी कार्ड उतने कैपेसिटी मैं नहीं हुआ करते थे । इनमें हम अधिक से अधिक डांटा को स्टोरेज नहीं कर पाते थे । तब टेक्नोलॉजी द्वारा इसका समाधान खोजा गया और हमको अच्छी स्पेस की हार्ड डिस्क ड्राइव और अच्छे स्पेस के मेमोरी कार्ड भी उपलब्ध हुए ।

लेकिन, इनसे भी हमारी जरूरतों को देखते हुए डाटा की स्पेस मे कमी आती गई और धीरे-धीरे हमें डाटा के स्टोरेज की कमी होने लगी ।

इसके उपरांत हमें हमारी टेक्नोलॉजी द्वारा फ्लैश ड्राइव यानी कि पेन ड्राइव और अधिक स्पेस हार्ड डिस्क ड्राइव का विकास हुआ । लेकिन जैसे-जैसे इंसान की जरूरत बढ़ती गई वैसे-वैसे हमें इनकी कमी भी महसूस होती रही ।

इन सब बातों को देखते हुए क्लाउड स्टोरेज का विकास हुआ । इसमें हम अपना डाटा अधिक से अधिक और अच्छी स्पीड में अपलोड कर पाते हैं और इसका यूज भी हैं कभी भी कहीं से कर सकते हैं ।

इसलिए कि यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर कार्य करती है । जिसमें कि व्यक्तियों के डेटा की सुरक्षा आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है और उनको अधिक से अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सके ।

Cloud Storage के प्रकार

हम Cloud Storage के बारे में तो बता ही चुके हैं चलिए अब इसके क्या प्रकार हैं यह भी जानते हैं जो कि इस प्रकार है ।

1. पर्सनल क्लाउड स्टोरेज

2. पब्लिक क्लाउड स्टोरेज

3. प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज

4. हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज

पर्सनल क्लाउड स्टोरेज

पर्सनल Cloud Storage को हम एक प्रकार से मोबाइल क्लाउड स्टोरेज के नाम से भी जानते हैं । यह एक इंडिविजुअल डाटा की फॉर्म में कार्य करता है ।

जिसको टीएसएस वही व्यक्ति कर पाता है जिसका है इसमें खास बात यह होती है कि इसको कभी भी कहीं से भी एक्सेस कर पाते हैं ।

पब्लिक क्लाउड स्टोरेज

यह आमतौर पर पब्लिक Cloud Storage उन व्यक्तियों के लिए होता है । जिसको कि हर कोई यूज में ले पाए और कहीं से भी इसका उपाय इसका पूरा कंट्रोल इंडिविजुअल ना होकर एक कंपनी द्वारा किया जाता है ।

प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज

प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज क्लाउड प्रोवाइडर और इंटरप्राइज दोनों का समावेश होता है । जिसको भी डाटा सेंटर के रूप में टिपिकली स्टोरेज प्रोवाइडर मैनेज करता है जो कि हमें किसी भी प्रकार की कमी को सॉल्व करने में मदद देता है ।

हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज

इस हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज को समझे तो यह एक प्रकार से पब्लिक क्लाउड एवं प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज का एक प्रकार से साथ में कार्य करना होता है जो कि एक दूसरे से डाटा को स्टोर और आसानी से एक्सेस किया जाता है ।

Cloud Storage का उपयोग कैसे करें

जैसे कि हम देख ही चुके हैं Cloud Storage क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं । इतना सब जानने के बाद अब क्लाउड स्टोरेज को कैसे उपयोग में लेना है । उसके बारे में देखते हैं ।

उसके बाद हम देखेंगे कि क्लाउड स्टोरेज पर हमारे द्वारा बनाया गया अकाउंट ओपन हो जाएगा । फिर हम उस अकाउंट के पैनल में जाकर अपने डाटा को वहां से अपलोड या डाउनलोड कर सकते हैं ।

वह भी बड़ी आसानी और तेज स्पीड में यह हमारे लिए बहुत ही सहायक उसका यूज़ हमें हमेशा करना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here