CPU क्या है ? | What is CPU in Hindi

0
987

CPU एक central processing unit (CPU) है, जिसे central processor या main processor भी कहा जाता है। यह एक विशेष प्रकार का hardware है। यह कंप्यूटर का मुख्य भाग भी कहलाता है, साथ ही यह साइज में पतले और छोटे होते हैं। सीपीयू, मदरबोर्ड पर बने एक विशेष प्रकार के Socket पर लगाया जाता है।

cpu kya hai
cpu kya hai

CPU एक विशेष प्रकार की चिप होती है

सीपीयू का फुल फॉर्म क्या होता है? | CPU Full Form in Hindi

सीपीयू का फुल फॉर्म “Central Processing Unit” है। यहीं अगर हम इसका हिंदी में ट्रांसलेट करें तो तब यह कहलायेगा “केन्द्रीय प्रक्रमन एकक”

सीपीयू (CPU) को हिंदी में क्या कहते हैं?

CPU को हिंदी भाषा में “केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई” या “केंद्रीय प्रचालन तंत्र” बोला जाता है।

सीपीयू के प्रकार | Types of CPU in Hindi

जैसा कि आप सभी लोगों मालूम है कि CPU को हम “Central Processing Unit” के नाम से भी जानते हैं और CPU बहुत ही “Vital Component”(महत्वपूर्ण घटक) होता है। क्योंकि हम सभी जानते है कि कंप्यूटर हमारे द्वारा दिए गये Instructions पर कार्य करता है। या यूँ कहे कि Input Data को प्रोसेसिंग करने का कार्य करता है। जो हमें प्रोसेसिंग के बाद Output Data के रूप में प्राप्त होता है।

वर्तमान समय में दो सबसे बड़ी कम्पनियाँ सीपीयू बनाती हैं। इन कंपनियों को हम Intel और AMD के नाम से जानते हैं। अतः यह कम्पनियाँ अलग-अलग प्रकार के सीपीयू को बनाती हैं ।

Note: – यहाँ हम इस बिंदु को स्पस्ट रूप से बताना चाहेगे कि CPU को हम Processor के नाम से भी जानते हैं। अर्थात CPU का दूसरा नाम प्रोसेसर भी है।

CPU के प्रकार

1. Single Core Processor
2. Dual Core Processor
3. Quad Core Processor
4. Hexa Core Processor
5. Octa Core Processor

Single Core Processor

Single Core Processor सबसे पुराने प्रोसेसर माने जाते हैं । जो कि शुरुआती कम्प्यूटरों में लगे होते थे। एक प्रकार से इन प्रोसेसर को हम बेसिक प्रोसेसर के नाम से भी जानते हैं।

Single Core Processor
Single Core Processor

Single Core Processor एक बार में केवल एक ही operation या command को ले सकता था। इसलिये यह Processor Multitasking के लिए अच्छा नहीं था।

कहने का मतलब यह है कि अगर आपको Single Core सीपीयू पर कार्य करना होता था, तो एक बार में एक ही Application चला सकते थे। क्योंकि दूसरी Application चलाते समय कंप्यूटर की Performance मे कमी आती थी।

इसमें केवल एक समय में एक ही operation होता था। अगर हम कोई दूसरा operation active करना चाहते हैं तो हम तब तक नहीं कर सकते जब तब तक कि पहला वाला operation पूरा न हो जाये । इसीलिए Single Core Processor पुराने कंप्यूटर की slow speed का मुख्य कारण था।

Dual-Core Processor

इस प्रकार के Processor में दो core होते हैं। जिन्हें हम Dual Core Processor कहते हैं। इस तरह के प्रोसेसर Single Core Processor की अपेक्षा अधिक कार्य करने में सक्षम होते हैं। क्योंकि Dual-Core Processor का Multitasking में काफी अच्छा Performance रखता है।

Dual-Core Processor
Dual-Core Processor

Dual Core Processor में Multitasking कार्य करने के दौरान इन सीपीयू की परफॉरमेंस दो भागों में बँट जाती है। इसलिए यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग वाले टास्क को बड़े ही अच्छे ढंग से पूरा कर पाते हैं।

अगर कोई यूजर एक समय में Internet यूज़ कर रहा है तो वह उसी समय Computer या Smartphone से अन्य कार्यों को बड़ी ही आसानी से कर सकता है।

लेकिन Dual Core प्रोसेसर को अगर हम वर्तमान के कम्प्यूटरों के Heavy Task के साथ तुलना करें तो वह भी उपयुक्त नहीं समझा जा सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि Dual Core Processor हमारे साधारण प्रोसेसर से काफी अच्छे परिणाम देते हैं।

Dual Core Processor – Intel Pentium G2120 3.10GHz Dual Core, Intel Pentium Dual-Core Processor G2030 3.0GHz आदि।

Quad-Core Processor

Quad Core Processor एक तौर पर Multiprocessor Architecture है। इस तरह के CPU या Processor में Dual Core से अधिक प्रोसेसिंग क्षमता होती है। Quad-Core Processor, Dual Core प्रोसेसर का काफ़ी upgrade version है।

Quad-Core Processor
Quad-Core Processor

इन Quad Core Processor को हम Dual Core प्रोसेसर का एडवांस रूप इसलिए कहते हैं। क्योंकि इसमें Dual Core Processor या CPU के दो core के अलावा अन्य दो प्रोसेसर कोर होते हैं।

इन सीपीयू या प्रोसेसर के कार्य करने की क्षमता Dual Core प्रोसेसर से दोगुनी होती है। Quad Core Processor मल्टीटास्किंग के दौरान Performance में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देता है।

अतः Quad Core Processor की खास बात यह होती है कि यह प्रोसेसर एक समय में Multiple Instructions को एक साथ ऑपरेट कर सकता है।

कहने का तात्पर्य यह है कि इस प्रकार के प्रोसेसर की प्रत्येक कोर अलग-अलग commands को ऑपरेट कर सकती हैं। इसके साथ ही इन सीपीयू की Data Transfer Speed भी Dual Core Processor से काफी बेहतर होती है।

Quad-Core Processor – Intel Core i3-9100F 9th Gen Desktop Processor आदि।

Hexa-core Processor

Hexa-core Processor
Hexa-core Processor

जो Processor 6 Core के साथ आते हैं। उन्हें हम Hexa Core Processor या CPU कहते हैं। इन प्रोसेसर की स्पीड Dual Core और Quad Core प्रोसेसर से अधिक होती है। अतः हमे Intel Xeon E5-2630L, Intel Xeon E5-2620 Hexa-core वाले कम्प्यूटरों या लैपटॉप में देखने को मिलते हैं।

Octa Core Processor

Octa Core Processor

Octa Core Processor Multitasking कार्य के लिए काफ़ी अच्छा प्रोसेसर है। इन Octa Core Processor या CPU में 8 Core होते हैं। साथ ही इनके प्रत्येक core हमारे Computer या Laptop की स्पीड में काफी सुधार करते हैं और कम्प्यूटरों की मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस को भी शानदार बना देता है।

Octa Core Processor वाले कंप्यूटर पर कार्य करने का एक अलग ही अनुभव प्राप्त होता है। फिर चाहें Video Downloading, Streaming या Game ही क्यों न हो।

Octa Core Processor में Intel के 9th Generations प्रोसेसर हैं। जैसे -Intel Core i7, AMD के लिए AMD Ryzen 7 (3700X Desktop Processor) आदि।

सीपीयू (प्रोसेसर) के कार्य

सीपीयू के कार्य को समझना बहुत आसान है। सीपीयू का कार्य मनुष्य के दिमाग की तरह ही होता है।

Processor एक ऐसी चिप है, जिसे ऑपरेट करने के लिए सप्लाई में बहुत कम वोल्टेज चाहिए होते हैं। यह उन वोल्टेज के आधार पर अपनी Processing को पूर्ण रूप से संचालित करता है।

जिससे कि सीपीयू की प्रोसेसिंग पर किसी भी प्रकार का कोई फर्क ना पड़े और हमें अच्छी प्रोसेसिंग मिले।

CPU एक कंप्यूटर मशीन का दिमाग कहलाता है जो कि यह एक मानव के दिमाग की तरह कार्य करने में सक्षम होता है। यह कंप्यूटर का मुख्य भागों में से एक होता है। जिसको हम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के नाम से भी जानते हैं।

सीपीयू एक मैन यूनिट होती है जो कि हमारे निर्देशों को समझ कर कार्य करती है। यह हमारे द्वारा दिए हुए इनपुट डाटा को Processing करके हमें आउटपुट में Monitor आदि से प्रदर्शित करना है।

यह हमारे सभी निर्देशों का पालन करता है। यह बड़े से बड़े कैलकुलेशन व डाटा की प्रोसेसिंग को मिनटों में सॉल्व करने के लिए सक्षम होता है। CPU बहुत स्मार्ट वर्क कार्य करता है और और इस चिप को स्मार्ट चिप भी कहते हैं।

सीपीयू के बिना हम किसी भी प्रकार की कंप्यूटर में होने वाले प्रोसेसिंग को नहीं कर सकते और ना ही कोई रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए हमें सीपीयू से प्रोसेसिंग करने के लिए डाटा इनपुट करना ही पड़ेगा।

CPU Cache Memory | CPU Clock Speed

CPU की स्पीड उसकी cache memory और CPU clock speed पर निर्भर करती है। यह मेमोरी जितनी अच्छी होती है तो वह प्रोसेसर उतना ही तेज होता है।

Cache Memory के प्रकार

सीपीयू की Cache Memory एक तौर पर अस्थिर मेमोरी होती है। सीपीयू कैश मेमोरी हमारे द्वारा दिए हुए Recent Instructions को कैश मेमोरी के द्वारा ही स्टोर किया जाता है। वर्तमान समय के CPU या Processor में cache memory पहले की अपेक्षा बहुत अच्छी आने लगी है।

Cache Memory तीन प्रकार की होती है।

1. L1 Cache Memory
2. L2 Cache Memory
3. L3 Cache Memory

Clock Speed

सीपीयू की Clock Speed वह कहलाती है। जिसमें CPU Hz या GHz में Number of instruction को प्रोसेस कर पाता है। वही CPU की clock speed होती है।

सीपीयू का उपयोग

सीपीयू एक ट्रांजिस्टर युक्त चिप होती है, जो आकार में बहुत छोटी है। यह हमारे SMPS की बहुत कम सप्लाई से ऑपरेट होती है सीपीयू का उपयोग हम बहुत जगह पर कंप्यूटरों में किया करते हैं।

सीपीयू कंप्यूटर की क्षमता के आधार पर स्टाल किया जाता है। यह कंप्यूटर चाहे सर्वर कंप्यूटर हो या होम कंप्यूटर इनको User की आवश्यकता के अनुसार ही इनको उपयोग किया जाता है।

सीपीयू का उपयोग सरवर कंप्यूटर में बड़ी-बड़ी प्रोसेसिंग करने के लिए ही किया जाता है और सीपीयू से ही हम मल्टिप्रोसेसिंग करने में मदद मिलती है। सीपीयू से ही हम अर्थमैटिकल समीकरणों को मिनटों में सॉल्व किया जा सकता है।

सीपीयू की मदद से ही हम एक ही समय में बहुत सारे कार्य बस कुछ ही मिनटों में एक साथ कर सकते हैं। यह एक यूनिट की तरह कार्य करता है । यह बहुत कंपनियों द्वारा बनाया जाता है।

प्रोसेसर(CPU) बनाने वाली कंपनियां

प्रोसेसर को कई कंपनियों द्वारा बनाया जाता है, जो कि निम्न प्रकार है

1. Intel

2. AMD

Intel

इंटेल (Intel) कंपनी द्वारा बनाए जाने वाली चिप बहुत प्रचलित है। यह बहुत ही महंगे होने के साथ-साथ ज्यादा इस्तेमाल में आने वाली सीपीयू होते हैं। यह इंटेल सीपीयू हमें मार्केट में बहुत ज्यादा देखने को मिलते हैं।

AMD

AMD कंपनी द्वारा सीपीयू को भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। AMD कंपनी द्वारा भी बहुत अधिक CPU को बनाया जाता है। यह भी सीपीयू मार्केट में काफी समय से आने लगे हैं।

सीपीयू की सुरक्षा और सावधानियां

सीपीयू की सुरक्षा में हमें बहुत सावधानियां रखनी चाहिए इन सीपीयू की देख-रेख करना बहुत आसान है। यह सीपीयू मदरबोर्ड सॉकेट पर सीपीयू फैन के नीचे लगा होता है।

जिससे कि सीपीयू का टेंप्रेचर हमेशा नॉर्मल रहे हम को समय-समय पर इसमें टेंपरेचर को चेक करते रहना चाहिए, ताकि सदैव सीपीयू पूरी तरह काम करता रहे और ओवरहिट ना हो पाए।

CPU को हमें धूल से हमेशा बचाना चाहिए हमें समय-समय पर धूल को साफ करते रहना चाहिए ताकि, हमारे कंप्यूटर में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट ना आ पाए। सीपीयू का चयन हमें यूजर की कार्यप्रणाली के आधार पर करना चाहिए ताकि यूजर का कार्य मल्टिप्रोसेसिंग ( Multiprocessing ) के साथ होना चाहिए। वह CPU हमेशा किसी भी प्रकार कार्य के लिए हमेशा तैयार रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here