Facebook, सोशल मीडिया के लिए काफी उपयोग किये जाने वाला प्लेटफार्म है। यह अपनी सुरक्षा पर नजर बनाये रखने के लिए बहुत से ऑप्शन प्रदान करता है। उन्हीं ऑप्शन्स में से एक मुख्य ऑप्शन प्रोफाइल को लॉक करना है। जिसको मई 2020 में प्रस्तुत किया था। परन्तु शुरू में इसे महिला यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रख कर इसे डिजाइन किया गया था। लेकिन, कुछ समय बाद इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सभी यूजर्स इसे उपयोग में लेने लगे।

इस फीचर की खास बात यह है कि लॉक प्रोफाइल की टाइमलाइन पर प्रोफाइल पिक्चर्स, कवर फोटो, फोटो पोस्ट स्टोरीज और नए पोस्ट अपडेट केवल उन लोगों को दिखाने की अनुमति प्रदान करता है जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद हैं। इसके साथ ही पब्लिक पोस्ट अब सार्वजनिक नहीं होंगे तथा वह केवल आपके फ्रेंड्स को ही दिखाई देगी।
आप जैसे ही फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करते है तो उसे कोई भी स्टॉक नहीं कर पायेगा। जिसकी वजह से आपकी निजी जानकारी ठीक ढंग से सुरक्षित रहेगी। इसलिए हम आपको उन दो तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर पाएंगे
वैसे तो डेस्कटॉप वर्जन में प्रोफाइल को लॉक करने का कोई विकल्प नहीं है। परन्तु हमारे द्वारा बताये गयी एक ट्रिक है जो आपको इसे लॉक करने की अनुमति देगा।
1. डेस्कटॉप द्वारा फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना
2. मोबाइल ऐप द्वारा फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना
डेस्कटॉप द्वारा फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना
स्टेप 1 – सबसे पहले कंप्यूटर के ब्राउज़र पर फेसबुक ओपन करना होगा।
स्टेप 2 – अब आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड की सहायता से Login करना है और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – यहाँ पर आप स्टोरीज जोड़ने के अलावा भी Edit Profile के ऑप्शन के नीचे थ्री-डॉट्स का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।
स्टेप 4 – इसके बाद आपको Lock Profile का ऑप्शन दिखाई देगा और इसके बाद आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 – आपको यहां पर बताया जायेगा कि यह काम कैसे करता है।
स्टेप 6 – इस जानकारी को पढ़ने के बाद्द आपको नीचे की तरफ ‘Lock Your Profile ‘ का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे आपको क्लिक करना है।
स्टेप 7 – इतना करते ही आपके सामने एक पॉप-अप आयेगा। जो आपको आपकी प्रोफाइल लॉक करने के लिए बताएगा। फिर आपको OK पर क्लिक कर देना है।
मोबाइल ऐप द्वारा फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना
अगर आप फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स के जरिए, फेसबुक की मोबाइल ऐप्प के द्वारा फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में फेसबुक ऐप को Open करना है।
स्टेप 2 – इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड की सहायता से Login करें।
स्टेप 3 – फिर आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें और यहां पर आपको ‘Add To Story’ के आगे थ्री-डॉट मेनू आइकॉन पर टैब करें।
स्टेप 4 – अब आपको Lock Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 – आपको सबसे नीचे, प्रोफाइल को लॉक करने का ऑप्शन दिखेगा।उस पर टैब करें।
स्टेप 5 – यहां आपको सामने एक पॉप-अप दिखाई देगा। जिसमें लिखा होगा कि ‘You Lock Your Profile’ और आपको OK पर टैब करना है।
