Google Chrome क्या है | क्या यह Best Browser है ?

0
750

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Google Chrome क्या है और इसके क्या फीचर्स है । काफी सारे यूजर्स Chrome Browser का इस्तेमाल करते होंगे । लेकिन इसके बारे में नहीं जानते होंगे। हम इस आर्टिकल “Google Chrome Kya Hai” के बारे में आपको डिटेल में बताने की कोशिश करेंगे।

गूगल क्रोम एक Web Browser है । इस ब्राउज़र का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है । इसका User Interface बहुत ही आसान है । गूगल क्रोम ब्राउजर इंटरनेट सर्फिंग को और भी ज्यादा आसान बनाने का काम करता है।

यह दुनिया का सबसे बेहतरीन Web Browser है । ज्यादातर लोग इसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं । गूगल क्रोम सभी Devices में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे Computer, Mobile, Tablet आदि ।  

Chrome गूगल का प्रोडक्ट है । इसलिए गूगल अपने Users की सुरक्षा का बहुत ध्यान रखता है । गूगल उन्हीं Websites को प्राथमिकता देता है जो HTT

आपको Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है । इसमें Ps Protocol का इस्तेमाल करते हैं । अन्यथा अन्य वेबसाइट्स को गूगल Unsecured घोषित कर देता है ।

Chrome Browser का इस्तेमाल करके इंटरनेट ब्राउजिंग बड़ी आसानी से की जा सकती है । इसके साथ ही आप ब्राउज़िंग को बहुत ही सुरक्षित तरीके से सकते हैं। गूगल ने इसे तेजी से काम करने के लिए डिजाइन किया है । आप इसका इस्तेमाल करके किसी भी तरह की जानकारी को सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।

यह सभी लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त है । जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है । इसके अंदर जो भी फीचर दिए गए होते हैं । वह यूजर के लिए बहुत ही काम के होते हैं । इसमें एक क्लिक में ही सारे काम किए जा सकते हैं ।  

Google Chrome क्या है ?

Google Chrome को सितंबर 2008 को Google के द्वारा रिलीज किया गया था। गूगल क्रोम का उपयोग 50 भाषाओं में किया जाता है । इंटरनेट पर और भी ब्राउजर Available है जैसे Opera, Mozilla Firefox, Internet Explorer, Microsoft Edge और Safari फिर भी Google Chrome इन सब में सबसे ज्यादा प्रचलित है ।

गूगल क्रोम का उपयोग इंटरनेट पर किसी भी website या Blog को इस्तेमाल कर internet पर सर्च करने के लिए किया जाता है internet पर सभी काम बड़ी तेजी से Google Chrome पर किये जाते हैं ।

गूगल क्रोम के अंदर लगभग वह सभी फीचर दिए गए हैं जो किसी इंटरनेट यूजर के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं । क्रोम ब्राउजर के साथ बहुत सारे Extension भी आते हैं। जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार फीचर्स को क्रोम में जोड़ सकते हैं।

Google Chrome मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें ?

1. आपके Smart Phone में Google Chrome अगर पहले से Install है तब ठीक है Google Chrome अगर Install नहीं है तो आपको install का ऑप्शन मिलेगा और साथ ही Update का भी ऑप्शन मिलेगा ।

2.सबसे पहले आपPlay store पर जाएं फिर अपने मोबाइल में Google Chrome टाइप करें और इसे इंस्टॉल कर ले फिर इसे ओपन करें ।  

3.इसके बाद गूगल क्रोम के जरिए अपने मोबाइल में इंटरनेट पर जो आप सर्च करना चाहते हैं वह कर सकते हैं।

Google Chrome कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करें?

1.सबसे पहले आपको किसी अन्य वेब ब्राउज़र पर जाना होगा ।

2.उसके बाद आपको www.google.com पर जाना होगा ।

google chrome
Google Website

3.फिर आपको गूगल सर्च इंजन पर Download Google Chrome टाइप करना है ।  

google chrome
Google Search Engine

4.इसके बाद पहले Link को ओपन करें और Download Chrome पर क्लिक करें ।

google chrome
Download Google Chrome

5.अब आपके कंप्यूटर में गूगल क्रोम इंस्टॉल हो जाएगा और आप इसका यूज कर सकेंगे ।

गूगल क्रोम ब्राउज़र कैसे यूज़ करें ?

सबसे पहले आप अपना Google Chrome ओपन करें । इसमें सबसे ऊपर आपको Address Bar दिखेगा जहां आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं । यहां जैसे ही कोई भी Keyword डालकर Enter करते हैं तो आपको गूगल सर्च के रिजल्ट मिल जाते हैं ।  

अब आपको ऊपर की ओर Right Side में 3dot नजर आएंगी। सारे ऑप्शन ओपन करने के लिए आपको इन्हीं डॉट पर क्लिक करना होगा। New Tab ओपन करने के लिए New tab के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

इसके बाद आपको एकRight Side में Circle का ऑप्शन मिलेगा जो गूगल क्रोम का New Update है । इसमें अपनी ईमेल आईडी से साइन इन करें आप आपके ऑफिस घर का फोन एप्स एक्सटेंशन सेटिंग पासवर्ड  बुकमार्क भी आपको सब यहीं मिल जाएंगे । अगर इससे आपने अपडेट नहीं किया है तो तो इसे अपडेट कर लीजिए ।

क्रोम ब्राउजर अपडेट कैसे करें ?

1. सबसे पहले आप Google Play Store को खोलें ।

2. Google Play Store में आपको 3 Lines पर क्लिक करना है ।

3. Menu में My Apps and Games पर क्लिक करें ।

4. Available Update देखने के लिए आपको Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ।

क्रोम ब्राउजर की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें ?

1. कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर ओपन करें ।

2. अब राइट साइड में ऊपर 3-dot पर क्लिक करें ।

3. आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा तो History पर क्लिक करें ।

4. आप एक-एक करके भी गूगल क्रोम ब्राउजर के हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं और एक साथ भी ।

5. इसमें आप Date Wise Selete करके भी डाटा को डिलीट कर सकते हैं।

6. क्लियर डाटा पर क्लिक करें आपकी History डिलीट हो जाएगी ।

  • Conclusion – हम आशा करते हैं कि हमारा आज का आर्टिकल “Google Chrome क्या है” आपको बहुत पसंद आया होगा । अगर हमारा यह आर्टिकल “Google Chrome क्या है”आप सभी को पसंद आया हो । तो आप इसे शेयर जरूर करें अगर इस आर्टिकल के बारे में आप हमें कोई सजेशन देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here