गूगल मेरा नाम क्या है? | Google Mera Naam Kya Hai?

0
631

Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है?)- इंटरनेट के इस युग में गूगल (Google) को कौन नहीं जानता, आज के समय में गूगल जानकारियों एक ऐसा समूह बन चुका है। जिसके पास हमारे सभी सवालों के जवाब मौजूद हैं। वैसे भी गूगल को Google Baba (गूगल बाबा) यूँ ही नहीं बोला जाता है। क्योंकि गूगल सब जानता है।

Google Mera Naam Kya Hai
Google Mera Naam Kya Hai

हम आपको बता दे कि गूगल सर्च इंजन Text या Voice Search द्वारा किसी भी टॉपिक को खोजने का एक ऐसा जरिया है। जिसके पास हमारे द्वारा पूछे गये सभी सवालों के जबाव उपस्थित हैं। आज हम मोबाइल, टेबलेट और कंप्यूटर के जरिए अपने सभी सवालों के जबाब आसानी से जान सकते हैं।

मगर क्या आपने कभी गूगल से पूछा है कि “गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hai)” अगर हाँ तो आपने इसके बारे में सोचा जरूर होगा कि गूगल को हमारे बारे में यह सब कहाँ से और कैसे पता चलता है।

जब भी आप गूगल से अपने बारे में कोई भी सवाल पूछते है तो गूगल आपको उस सवाल का तुरन्त जबाव देता है। कहने का मतलब यह है कि गूगल आखिर हमारे बारे में इतनी सारी जानकारी कहा से लाता है।

जैसे – गूगल मेरा नाम बताओ, गूगल मेरी उम्र क्या है, गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है, गूगल मेरी Date of Birth क्या है, गूगल मेरा जन्म दिन कब है आदि।

Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है?) | जानें कैसे बताएगा गूगल आपका नाम क्या है?

Google Mera Naam Kya Hai

वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति गूगल के इस मज़ेदार फ़ीचर को इस्तमाल कर रहा है। आप में से बहुत से लोग इस सवाल के जबाव के बारे में अवश्य ही सोचते होंगे कि गूगल हमारे बारे में इतना कुछ कैसे जानता है। इसलिए मैंने सोचा कि क्यूँ न आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बता दूँ।

हम आपको बता दे कि यह सब Google एक प्रोग्राम यानि कि “Google Assistant” के माध्यम से पूरा होता है। यह Google Assistant गूगल की टीम द्वारा बनाया गया है।

दरअसल, गूगल से पूछे जाने वाले सवाल जैसे – गूगल मेरा नाम बताओ, गूगल मेरी उम्र क्या है, गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है इत्यादि। Google Assistant इन सभी सवालों के जबाव आपको Google Account में मौजूद इन्फॉर्मेशन के आधार पर देता है। अर्थात Google Account बनाते वक़्त अपने जो इन्फॉर्मेशन फ़ीड की है और वह इन्फॉर्मेशन गूगल के पास बहुत सुरक्षित स्टोर रहती है।

Google Assistant Install कैसे करें और इसका Setup कैसे करें

अभी तक के आर्टिकल में आपने Google Assistant के उस सवाल (Google Mera Naam Kya Hai) के जबाव से जुड़ी सभी बातों को जान चुके हैं। अब हम आपको Google Assistant Install करना और उसके Setup के बारे में बताएँगे।

देखा जाये तो इस समय जो नए मोबाइल आते हैं। (यदि आपके पास Android Version 7 या उससे ऊपर है) उनमें Google Assistant पहले से ही Inbuilt आता है। आपको बस उसे Setup करना होता है। जिसके बारे में हम आगे बताएँगे।

Google Assistant Install कैसे करें How to Install Google Assistant

लेकिन फिर भी आप खुद से Google Assistant को Install करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा बताये गये Steps को Follow करना है।

Step 1 – जिस मोबाइल में आपको Google Assistant इनस्टॉल करना है, उस मोबाइल के Google Play Store को ओपन करें।

Step 2 – फिर Google Play Store पर Google Assistant टाइप कर एंटर करें।

google mera naam kya hai
Play Store Google Assistant

Step 3 – अब आपके सामने Google Assistant इनस्टॉल करने के लिए Option आ जायेगा। उस Option यानि कि Install पर क्लिक करें।

इस तरह आप Google Assistant को इनस्टॉल कर पायेंगे। अब आगे हम Google Assistant के Setup के बारे में आपको बताएंगे।

Google Assistant का Setup कैसे करें How to Setup Google Assistant

Google Assistant एक्टिव करना – आपको सबसे पहले पहले अपने मोबाइल में यह जानना होगा कि Google Assistant एक्टिव है या नहीं। इसके लिए आपको मोबाइल के Home Button या Home Icon (⌂) को कुछ समय तक Press करके रखना है। फिर “OK Google” या “Hey Google” बोलना है। इतना बोलते ही गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल में एक्टिव हो जाएगा।

लेकिन अगर आपके मोबाइल या अन्य डिवाइस में गूगल असिस्टेंट का setup नहीं किया है, तो नीचे हमारे द्वारा बताए गए steps को follow करके आप इस गूगल असिस्टेंट का setup कर सकेंगे। ताकि आपके डिवाइस में गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जाए।

Step 1- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है।

Step 2 – सेटिंग में जाने के बाद Google ऑप्शन को सलेक्ट करें।

Step 3 – फिर आपको Setting फॉर Google Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Google Mera Naam Kya Hai
Settings for Google Apps

Step 4 – इसके बाद आपको Search, Assistant & Voice पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के तुरंत बाद इसकी सेटिंग ओपन हो जाएगी।

google mera naam kya hai
Search Assistant & Voice

Step 5 – इसमें आपको Voice पर क्लिक करना होगा।

Step 6 – Voice ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको Voice Match पर क्लिक करना है।

google mera naam kya hai
Voice Match

Step 7 – इसके बाद आपके सामने Hey Google & Voice Match को configure करने के लिए एक स्क्रीन ओपन हो जाएगी। यहाँ आपको Hey Google को on करना है।

google mera naam kya hai
Hey Google & Voice Match

Step 8 – फिर आपके सामने Access your Assistant with “Hey Google” की प्रक्रिया को step by step पूरा करना है।

गूगल को अपना नाम कैसे बताएं? | Google Mera Naam Kya Hai

Google Assistant से अगर आपको अपना नाम बुलवाना चाहते हैं तो आप अपना NickName सेट और अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट के जरिए आप कोई और नाम भी बुलवा सकते हैं। यह करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step 1 – पहले आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट की ऐप को इनस्टॉल करके उसे activate करें।

Step 2 – अब अगर आप इसे activate करना चाहते हैं तो आपको “OK Google” या “Hey Google” बोलना है या फिर आपको होम बटन को कुछ समय तक प्रेस करना है।

Step 4 – अब आपको गूगल से पूछना है कि गूगल मेरा नाम क्या है? यह बोलने पर गूगल असिस्टेंट आपको गूगल अकाउंट में सेव डाटा के अनुसार आपको नाम बता देगा।

Step 5 – अगर आप अपने नाम बालना चाहते हैं तो आपको बोलना होगा – “गूगल मेरा नाम बदल दो”

Step 6 – अब आपसे गूगल असिस्टेंट द्वारा पूछा जाएगा, “समझ गई, मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ”। इसके बाद आप अपना नाम बता दें।

Step 7 – जैसे ही आप अपने नाम बताएंगे तो गूगल असिस्टेंट की तरफ से जबाब आएगा कि “आप चाहते हैं मैं आपको वंश कहकर बुलाऊँ, क्या यह सही है?”

Step 8 – इसके बाद आपको जवाब में “हाँ” बोलना है। अब आपको फिर से जवाब आएगा “ठीक है”, अब से मैं आपको वंश कहकर बुलाऊंगी” जैसे मैनें अपना नाम बदला है ऐसे ही आप भी गूगल असिस्टेंट को बोलकर अपना नाम बदल सकते हैं।

गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है? (GoldFish Ka Scientific Naam Kya Hai)

आपने अक्सर टेलीविज़न (Tv) या इंटरनेट पर इस गूगल अस्सिस्टेंट के विज्ञापन को अवश्य देखा होगा। जिसमें गूगल से पूछा जाता है कि “Ok Google Gold Fish Ka Scientific Naam Kya Hai जब गूगल बताता है।

गोल्डफिश का साइंटिफिक नामCarassius Auratus है।

जिसका अर्थ होता है सुनहरी मछली और यह एक वैज्ञानिक नाम है। इस विज्ञापन के अंत में बोला जाता है “बोलने से सब होगा”

अब तो आपको पता चल ही चुका है कि गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है?

Google Assistant तुम क्या कर सकती हो? | गूगल क्या सिर्फ़ आपका नाम बता सकता है?

क्या यह सच है कि गूगल क्या सिर्फ़ आपका नाम बता सकता है। जी नहीं, यह कहना बिल्कुल गलत है, बल्कि Google Assistant आपके मोबाइल या टेबलेट को आपकी Voice के आधार पर कण्ट्रोल कर सकती है।

कहने का मतलब यह है कि अगर आप Google Assistant को बोलते हो कि तुम क्या कर सकती हो? तब Google Assistant आपको इस सवाल का भी जवाब दे देगी।

आप इस Google Assistant Program द्वारा निम्न ऐप आदि को कण्ट्रोल कर सकते हो-

1. Youtube ओपन करना।

2. WhatsApp ओपन करना।

3. Alarm Set करना।

4. किसी भी अन्य App या किसी अन्य Function आदि को ओपन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here