यह तो हम सब जानते ही हैं कि विंडोज एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है । यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे हम अपने कंप्यूटर हार्डवेयर को यूज में लेने के लिए करते हैं । यह हमारे कॉपी यूज़ आने वाले सॉफ्टवेयर होते हैं ।
आज हम जिस टॉपिक पर बात करने वाले हैं । वह विंडोज में उपलब्ध होने वाले पावर ऑप्शन में माने जाते हैं जिनका इस्तेमाल हम साधारणतः अपने कंप्यूटर को शटडाउन हाइबरनेट मोड और स्लिप मोड मैं करने के लिए करते हैं ।
इन ऑप्शन का क्या मतलब है और हमको इन ऑप्शन को भी पूरी तरह से यूज करना आना चाहिए ताकि हम अपने कंप्यूटर को कभी भी शक डाउनलोड, हाइबरनेट मोड या सिर्फ मोड़ में कर पाए ।
अर्थात कहने का तात्पर्य यह भी है कि सभी को इन ऑप्शन के बारे में जरूर ही पता होना चाहिए क्योंकि यह हमारे लिए बहुत ही यूज करने वाले ऑप्शन होते हैं ।
जिनसे हम अपने कंप्यूटर को और प्यारी स्टार्ट भी कर सकते हैं और वह भी अपनी आवश्यकता अनुसार ।
शटडाउन मोड, स्लीप मोड और हाइबरनेट मोड क्या हैं ?
आइए जानते हैं कि यह ऑप्शन क्या है और कैसे कार्य करते हैं ।
शटडाउन मोड
हमारी विंडोज कंप्यूटर में यह एक ऐसा मोड होता है जिसकी सहायता से हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को किसी भी समय उसे शटडाउन अर्थात अपने कंप्यूटर को ऑफ कर सकते हैं ।
आप सभी लोग यह तो जानते ही हैं कि आपने कंप्यूटर लैपटॉप को डायरेक्टली ऑफ नहीं कर सकते हैं । इसका कारण यह है कि अगर हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को डायरेक्टली बंद कर भी दे तो इससे हमारे कंप्यूटर में जो सिस्टम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल उस सॉफ्टवेयर एक तरफ होने का खतरा ज्यादा है ।
जिससे कि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप की बूटिंग प्रोसेस में कमी आ सकती है या यूं कहें कि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रॉब्लम आ जाएगी ।
इसलिए हमें इस अवसर को यूज में लेना चाहिए ताकि हम इस प्रॉब्लम से बच सकें और हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कभी भी इस प्रकार की कोई समस्या ना आ पाए ।
स्लीप मोड
इस स्लीप मॉड का कार्य हमारे कंप्यूटर को एक ऐसी स्थिति में पहुंचाना है जिस स्थिति में पावर की खबर बहुत कम होती है और कंप्यूटर यह लैपटॉप की स्क्रीन भी ऑफ हो जाती है ।
हमारे कहने का तात्पर्य यह भी है कि जैसे ही हम अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड या माउस को टच अर्थात कीबोर्ड की किसी भी बटन को दबाते हैं तो हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप एक्टिव हो जाता है ।
हम यह भी कह सकते हैं कि कार्य करने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाता है यह स्लीप मॉड ऑप्शन भी हमारे लिए काफी सहायक है ।
हाइबरनेट मोड
यह मोड हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को हाइबरनेट मोड में करने के लिए उपयोग में लाया जाता है । फिलिप मोड की अपेक्षा हाइबरनेट मोड मैं कुछ भी पावर की खपत नहीं होती है ।
इस मोड का उपयोग हम जब करते हैं । तब कि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ भी कार्य हो रहा हो और हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को कुछ समय के लिए फ्री करना हो तब हम इस हाइबरनेट ऑप्शन का चयन करेंगे ।
हमारे द्वारा जो प्रोग्राम चालू है । वह हमें वैसे ही उस स्थिति में रखने हो तो हम इस ऑप्शन का प्रयोग करेंगे तथा यह है हाइबरनेट ऑप्शन भी ज्यादा यूज होने वाला फंक्शन है ।
स्लीप मॉड और हाइबरनेट मोड में से हमें किसे चुनना चाहिए ?
स्लीप मॉड और हाइबरनेट मोड यह कुछ कारणों से अलग हैं । स्लीप मोड का एक विशेष कारण यह भी है कि हम अपने कंप्यूटर को अगर स्लीप मोड में करते हैं । तो उसमें हमारी कुछ पावर की ख़पत होती है ।
अर्थात हम यह भी कह सकते हैं कि यह एक प्रकार से कंप्यूटर ऑन ही रहता है । मगर स्लीप मोड स्थिति में इसमें हमारा जो भी डाटा है । वह HDD (हार्ड डिस्क ड्राइव) के अलावा RAM मैं भी रहता है और इसमें हम पावर को कट नहीं कर सकते हैं ।
हाइबरनेट ऑप्शन का चयन हमें जब करना चाहिए तब हमें अपने चालू प्रोग्राम को वहीं से स्टार्ट करना हो और हाइबरनेट मोड़ कि यह विशेष भाग भी होती है कि इसमें हम कंप्यूटर या लैपटॉप मैं हाइबरनेट ऑप्शन जैसे ही करते हैं तो उसके बाद हम पावर को कट कर सकते हैं । जिससे कि हमारे पावर की ख़पत की भी बचत होती है । यह भी काफी अच्छा और यूज़फुल ऑप्शन है
