Gmail (जीमेल) को आज के समय में कौन नहीं जानता या यूँ कहें कि Gmail को हर कोई जानना चाहता है। हम आपको बता दें कि जीमेल वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बड़ा ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है। यहीं अगर हम ईमेल भेजने या रिसीव करने की बात करें तो, अधिकतर यूजर्स आज के समय में इसी जीमेल सर्विस का इस्तमाल करते हैं।
वैसे तो Gmail अपने यूजरों को ऐसी बहुत सी सर्विस देता है। जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स नहीं जानते हैं। साधारण सी भाषा में कहें तो यूजर्स इसका (जीमेल) इस्तमाल ईमेल को भेजने या रिसीव करने के लिए करते हैं।
आपने देखा होगा कि अपने जीमेल इनबॉक्स में आए दिन मैसेज आते रहते हैं और Inbox भरा रहता है। इन फालतू मैसेज से यूजर को काफी दिक्कत होने लगती है। आज हम आपको इस लेख में इस प्रोब्लम को दूर करने अर्थात जीमेल के फालतू मैसेजों को ऑटोमैटिक रूप से डिलीट करना बतायेंगे। आप हमारे इन स्टेप्स की मदद से अपने जीमेल इनबॉक्स को फालतू मैसेजों के भरने से बचा सकते हैं।
यूँ करें, Gmail से फालतू ईमेल ऑटोमैटिक रूप से डिलीट कर सकते हैं
अगर आप भी इन फालतू ईमेल से परेशान हैं और इन्हें ऑटोमैटिक रूप से हटाना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें। इसके लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट में “Email Studio Pro” से Email Studio को इनस्टॉल करना है।
स्टेप 1:- सबसे पहले आपको अपने Gmail Account में लॉगिन करना है और इनबॉक्स में जाकर किसी भी मैसेज को ओपन करना होगा।
स्टेप 2:- अब आपको दायीं तरफ Email Studio के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3:- अपनी Gmail ID और अपना पासवर्ड टाइप कर लॉगिन करें।
स्टेप 4:- यहां आपको लिस्ट में दिए गये “Email Cleanup” के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
स्टेप 5:- जो टास्क आप जीमेल से पूरा कराना चाहते हैं। उसके लिए Add New रूल पर क्लिक करें।
स्टेप 6:- आप यहां एक खास ईमेल आईडी (ID) को एक नए रूल के लिए मार्क कर सकते हैं।
स्टेप 7:- इन पूरी प्रक्रिया द्वारा आप महीने या हफ्ते के भीतर आने वाले किसी खास ईमेल आईडी के ईमेल को पर्मानेंट हटाने की परमिशन दे सकते हैं।
स्टेप 8:- इतना करने के बाद आपको save बटन पर क्लिक कर देना है। इसके तुरंत बाद ईमेल स्टूडियो लॉन्च हो जायेगा।
जब आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेंगे तो जीमेल आपके द्वारा सेट रूल्स को अप्लाई कर देगा। साथ ही आपके द्वारा चुने हुए ईमेल एड्रेस से आने वाले मैसेज को ऑटोमैटिक डिलीट कर देगा।