क्या आप जानते हैं कि “Instagram se paise kaise kamaye” अगर नहीं तो आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। फिर चाहें बात Instgram से पैसे कमाने कि हो या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से।
हम आपको आज उस सवाल के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आज के समय में हर कोई जानना चाहता है। आखिर “Instagram से पैसे कैसे कमाए?” अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़ना होगा।
यह बात भी सच है, कि आज वर्तमान में इंस्टाग्राम ने लोगों के बीच बहुत कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इसकी मुख्य वजह इंस्टाग्राम के नए-नए फीचर्स है। जो कि समय-समय नए अपडेट द्वारा बदलते रहते हैं। लगभग सभी Instagram यूजरों के बेहद काम आने वाले फीचर्स हैं।
अब जैसे-जैसे दुनिया भर में Instagram की लोकप्रियता बढ़ी है। ठीक वैसे ही इसमें नए यूजरों की भी संख्या बढ़ती ही रही है। Online पैसे कमाने के Platform तो कई हैं। परन्तु हम आपको यहां इंस्टाग्राम (Instagram) से पैसे कैसे कमाए अर्थात Instagram से पैसे कमाने के तरीको के बारे मी बताने वाले हैं। जाने, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं?
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

हम यहां आपको नीचे उन मुख्य 5 तरीकों के बारे में बता जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं? और “Instagram Par Paise Kaise Kamaye Jate Hain?” अगर आप इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आपको इस सवाल का जबाव भी मिल जाएगा। अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
2. किसी Brand के Sponsor करके पैसे कमाए
3. Instagram Account की sell से पैसे कमाए
4. Photos को sell करके पैसे कमाए
5. Product Sell करके पैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में Affiliate Marketing भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यहां आपको बड़ी से बड़ी E-commerce कंपनीयों जैसे – Amazon, Flipkart आदि के प्रोडक्ट को Promote करना होता है या फिर आप कोई अन्य Affiliate Program भी join कर सकते हैं।
यह करने के लिए आपको बस E-Commerce वेबसाइट में अपना Account Create करना होगा। आप अपने Account के जरिए Product Link और Photo को अपने अकाउंट से Promote कर पायेंगे। Affiliate Product Promote करने के लिए Instagram Stories का उपयोग कर सकते हैं। आपको बस Instagram Stories पर swipe-up में Affiliate Products के Links को फ़ीड करना होगा।
किसी Brand के Sponsor करके पैसे कमाए
“Instagram se Paise Kaise Kamaye” इस के लिए यह हमारा दूसरा तरीका है। किसी Brand के Sponsor से। हम आपको बता दें कि आप Sponsorship के जरिये भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अधिकतर लोग Social Media influencers Sponsorship के जरिये ही पैसा कमाते हैं।
अगर आपके भी Instagram पर काफी अच्छे फॉलोवर्स हैं, तो आप भी किसी कंपनी या ब्रांड के लिए Advertisement कर सकते हैं। जिसके बदले आप उस कंपनी से अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं। वैसे भी कंपनियां हमेशा ऐसे Influencers की तलाश में ही रहती हैं। ताकि कंपनी के प्रोडक्ट का अच्छा प्रचार-प्रसार हो सके और कंपनी की sell बढ़ सके।
यदि आपके भी अच्छे Instagram Followers हैं। लेकिन, फिर भी आपको कोई Advertisers नहीं मिल रहा है, तो आप परेशान न हों। हम आपको कुछ ऐसी Websites के बारे में बताते हैं। जिसकी सहायता से आप कंपनियों को सीधे तौर पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
नीचे आपको कुछ ऐसी Websites के बारे में बताते हैं जो आपको Sponsorship दिलाने में मदद करेंगे।
a) aspire.io
b) gosnap.co
c) app.izea.com
कंपनियां अपने प्रोडक्ट को Promote करने के लिए इन वेबसाइटों पर Social Media Influencers को ढूढ़ती ही रहती हैं। आप भी इन Websites की मदद ले सकते हैं।
Instagram Account की sell से पैसे कमाए
सुनने में थोड़ा अजीव है लेकिन, दोस्तों यह बिल्कुल सच है कि आज के समय में अधिकतर लोग Instagram से पैसे कमाने के लिए अपने Instagram Account को भी sell कर रहे हैं।
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना मेहनत किये बिना अर्थात Ready-Made Instagram Account खरीदना चाहते हैं। उनकी requirements के हिसाब से जिस Instagram Account को वह खरीदना चाहते हैं। उस इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिक से अधिक Followers हों।
अगर आपके पास भी अधिक Followers वाला Instagram Account है। तो आप भी उसे sell करके इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Photos को sell करके पैसे कमाए
अक्सर लोगों को फोटोग्राफी करने का शौक होता है। वह जब देश विदेश घूमने के लिए निकलते हैं तो उनके पास एक अच्छी quality का कैमरा भी होता है। जिससे वह अच्छी-अच्छी जगहों के फोटो कैप्चर करके एक Collection तैयार करते हैं।
जब वह इन खींची हुई photos को अपने Instagram Account पर upload करते हैं। तो जो लोग आपके फोटो कलेक्शन को खरीदना चाहते हैं वह आपसे Contact कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने द्वारा खींचे हुए Photos पर Watermark के साथ अपना Contact Number या E-mail Address भी दे सकते हैं। इस तरह भी आप Photos को Sell करके Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
Product Sell करके पैसे कमाए
Instagram से पैसे कमाने का यह भी बहुत ही Popular तरीका माना जाता है। यदि आपका कोई Product है और आप एक ऐसे प्लेटफार्म को ढूढ़ रहे हैं। जहां आप उसे अच्छे से sell कर पाये। तो यह इंस्टाग्राम आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
यदि आपके पास भी कोई ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे आप एक अच्छी कीमत में बेचना चाहते हैं। जैसे – Education Related Video Course, Business Related E-Books या फिर अन्य प्रोडक्ट, तो आप यह उसे sell कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके Instagram Account में Followers की संख्या अधिक से अधिक होनी चाहिए। ताकि, आपका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सके। इस तरह भी आप Instagram से पैसे कमा पायेंगे।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कैसे तैयार हों?
अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं। तो फिर आपको कुछ बातों पर अवश्य ही ध्यान देना होगा। अर्थात, हमारे द्वारा बताई गयी बातों को ध्यान में रखते हुए उन पर काम भी करना होगा। तभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छी Community बना पायेंगे और साथ ही आप Instagram से अच्छे पैसे भी कमा सकेंगे।
हम आपके साथ नीचे कुछ बातों को share कर रहे हैं। जो आपके बहुत काम आने वाली हैं। जिसकी मदद से आप भी “Instagram se paise kaise kamaye” के लिए तैयार हो जायेंगे। यह टिप्स कुछ इस प्रकार हैं।
a) अपने टॉपिक को चुनें | Find Your Niche
b) अपने Followers बढ़ाएं | Increase Your Followers
c) User Engagement बढ़ाएं
अपने टॉपिक को चुनें | Find Your Niche
शुरुआत में आपको सबसे पहले Instagram Account ओपन करना है। आप पहले यह तय कर ले कि किस टॉपिक के लिए आप इंस्टाग्राम अकाउंट create करना चाहते हैं। कोशिश यह करें कि एक ऐसे Topic का चयन करें। जिसमें आपको ज्यादा Brands मिल सकें या फिर आपका जिस फील्ड में Interest हो।
इंस्टाग्राम के लिए कुछ Topics –
- Technology
- Digital Marketing
- Business
- Travel
- Cooking
- Health
इस तरह अन्य भी बहुत से niche हैं। जिनको आप चुनकर इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।
अपने Followers बढ़ाएं | Increase Your Followers
यह तो आप सभी जानते ही हैं कि Social Media Platform पर आपके जितने अधिक Followers होंगे। आप उतने ही फेमस और आपकी Profile की Value भी उतनी अच्छी होगी। इसलिए आपको हमेशा कोशिश यही करनी है कि आपके Instagram में ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स हों।
Instagram पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें।
1. अपनी Instagram Profile को अच्छे से Customize करें। अर्थात इंस्टाग्राम में अच्छा Profile Picture लगाएं और एक अच्छा Bio. भी लिखें।
2. नियमित तौर पर Instagram Stories को अपडेट अवश्य करें।
3. पोस्ट से सम्बंधित Hashtags का उपयोग अवश्य करें।
4. नियमित तौर पर Post Publish करते रहें।
5. अन्य Social Media Platform को Instagram से लिंक करें।
6. प्रत्येक पोस्ट के लिए अच्छे Caption लिखें।
हमारी माने तो आपकी कोशिश यही हो कि अपने फॉलोवर्स अधिक से अधिक बढ़ा पाएं। जितने अधिक Followers होंगे आपको उतना ही अच्छा Instagram पर पैसे कमाने का मौका मिल पायेगा।
User Engagement बढ़ाएं
अगर हम इस टॉपिक “Instagram par paise kaise kamaye” पर बात करें और वहां User Engagement कितना जरुरी है। यह भी जानना आपके लिए आवश्यक है।
इंगेजमेंट “Engagement” का मतलब यह होता है, कि इंस्टाग्राम पर आपके Followers आप पर कितना विश्वास करते हैं। यह भी सच है कि आपके जितने अधिक फॉलोवर्स होंगे, आपका इंगेजमेंट भी उतना अधिक बढ़ेगा।
आपको अपने और Followers के बीच एक विश्वास स्थापित करना होगा। ताकि आपके द्वारा जो Product Promote हो और उस Product पर आपके फॉलोवर्स अधिक से अधिक भरोसा कर पाएं।

मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।