इंटरनेट के लिए ब्राउज़र क्यों जरूरी है ?

0
58

यह तो हम सब जानते ही हैं, कि कंप्यूटर में हम जो भी इंटरनेट से संबंधित कार्य करते हैं । या यूं कहें कि कंप्यूटर मैं इंटरनेट को चलाते हैं । वह हम एक ब्राउज़र के द्वारा ही चला पाते हैं ।

यह हमारे लिए बहुत जरूरी सॉफ्टवेयर है । जिसकी मदद से हम इंटरनेट को आसानी से यूज में ले पाते हैं । ब्राउज़र बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होता है, जो कि विशेष तौर पर इंटरनेट को यूज़ में लेने के लिए तैयार किया गया है ।

वैसे तो कंप्यूटर में यह हमें शुरुआती दौर से ही हमें देखने को मिला है, इन ब्राउजर में हमें बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं । यह एक प्रकार का ऐसा माध्यम होता है, जो कि यूजर और इंटरनेट के बीच संबंध स्थापित करता है । हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इनकी सिक्योरिटी कितनी हद तक अच्छी कार्य करती है ।

वैसे तो हमें यह ब्राउज़र सॉफ्टवेयर विंडोज सिस्टम में हम को इनबिल्ट देखने को मिलते हैं, परंतु हमको अलग से भी डाउनलोड कर सकते हैं । वह भी बिल्कुल मुफ्त तरीके से ये बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर होते हैं ।

जिन ब्राउज़र को पहले हम यूज में लेते थे । वह ना ही एडवांस फीचर के थे । और यहां तक कि उन में मिलने वाली सुविधाएं आज के मुकाबले इतनी अच्छी नहीं थी । उस समय कंप्यूटर और मोबाइल का भी कोई ज्यादा विकास नहीं हुआ था ।

ब्राउज़र क्या है ?

ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जो हमारे कंप्यूटर में इंटरनेट को चलाने में सहायक होता है । वर्तमान में हमें कई कंपनियों द्वारा डिवेलप किए गए ब्राउजर सॉफ्टवेयर देखने को मिलते हैं । उनको यूजर की सुविधा के अनुसार इन्हें डिजाइन किया जाता है, जो कि यूजर के मापदंडों पर पूरा खरा उतरता है ।

ब्राउज़र अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से तैयार किया जाता है । जैसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल के यूज़ के लिए एंड्राइड based इंटरनेट ब्राउज़र उपयोग में लिया जाता है ।

वैसे तो हमें कंप्यूटर मोबाइल आदि में इनबिल्ट ही ब्राउज़र यूज़ करने को मिलता है, परंतु हम इन ब्राउजर को अलग से भी डाउनलोड करके इन्हें कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट आदि में इनस्टॉल कर सकते हैं और यूज़ मे ले सकते हैं ।

शुरुआती दौर में जब कंप्यूटरों का आना शुरू हुआ था । या यूं कहें कि पूर्ण रूप से कंप्यूटर हमारे चलन में नहीं थे । तब इन इंटरनेट ब्राउजर मैं वह सारी एडवांस सुविधाएं नहीं थी, जो कि हम आज के समय में देखते हैं इन्हें आज काफी अच्छे से डेवलप किया जाने लगा है ।

वर्तमान में हम जिन ब्राउज़र का उपयोग करते हैं । वह पहले के मुकाबले बहुत सुरक्षित और सुविधाओं से परिपूर्ण होते हैं । ब्राउजर हमें बहुत अच्छा इंटरफेस भी प्रदान करते हैं । अब हमें यह नए-नए परिजनों में देखने को मिलते हैं  ।यह वाकई बहुत यूज़फुल सॉफ्टवेयर होते हैं ।

कुछ इंटरनेट ब्राउजर के नाम इस प्रकार है !

1. Google Chrome

2. Internet Explorer

3. Mozilla Firefox

4. Opera

5. Safari

इंटरनेट ब्राउज़र की सुरक्षा क्या है ?

ब्राउज़र की सुरक्षा को समझना यह जानना हमारे लिए बहुत अति आवश्यक है । क्योंकि जब हम इंटरनेट पर कुछ भी कार्य करते हैं, तो हमें उस में मिलने वाली सुरक्षा काफी हद तक सुरक्षित होनी चाहिए । जिससे की यूजर इसको बिना किसी प्रकार के डाटा के लॉस्ट होने से बच सकें ।

इंटरनेट ब्राउजर में हमें मिलने वाली सुरक्षा बहुत अच्छी और विश्वसनीय होती है । इंटरनेट ब्राउजर में हम कभी भी यूजर का पासवर्ड डालते हैं । तो यह इंक्रिप्टेड फॉर्म में से होता है ताकि और कोई इसे आसानी से Read ना कर पाए । इंटरनेट ब्राउज़र बनाने वाली कंपनियों के द्वारा यूजर को समय-समय पर नए अपडेट के जरिए अच्छे-अच्छे फीचर देने का पूरा प्रयास करती हैं । यह इंटरनेट ब्राउजर वाकई काफी यूज़फुल होते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here