ITI Full Form, ITI Ka Full Form, ITI Full Form in Hindi, ITI Means, Full Form of ITI, ITI Full Form in English
आईटीआई (ITI) एक इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने वाली सरकारी संस्थान है ।
जिसकी स्थापना भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGET) के द्वारा किया जाता है ।जिसका उद्देश्य भारत में युवाओं को कौशल विकास के रूप में बढ़ते औद्योगिक क्षेत्र में जनशक्ति प्रदान करना है।
ITI भारत में एक पोस्ट सेकेंडरी स्कूल है या इसे Jr. Polytechnic Institute के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रशिक्षण विभिन्न तरह के ट्रेडों में दिया जाता है।
यह पाठ्यक्रम खास तौर पर उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उच्च अध्ययन किये बगैर कुछ तकनीकी ज्ञान सीखना चहाते हैं।
इसके पाठ्यक्रम लिए वें छात्र पात्र होते हैं, जो 10 वीं की परीक्षा पास कर चुकें हों और तकनीकी क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करने में रूचि रखते हों । ITI प्रशिक्षण संस्थान में लड़कों के लिए ही नहीं बल्कि लड़कियों के लिए भी बहुत से पाठ्यक्रम मौजूद हैं। जैसे – फैशन डिजाइनिंग, स्किन केयर, हेल्थ केयर आदि।
ITI Full Form
अभी तक हमने ITI (आईटीआई) से सम्बंधित साधारण बातों को जाना। लेकिन हमें ITI की फुल फॉर्म के बारे में भी अवश्य मालूम होना चाहिए। आख़िर ITI Ka Full Form क्या है?
ITI Ka Full Form – Industrial Training Institute
I – Industrial
T – Training
I – Institute
आईटीआई (ITI) की फुल फॉर्म हिंदी में
आईटीआई फुल फॉर्म – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
आई – औद्योगिक
टी – प्रशिक्षण
आई – संस्थान
आईटीआई पाठ्यक्रम की अवधि
भारत में ITI “ट्रेड” प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की समय सीमा 6 माह से लेकर 2 साल तक होती है। जो उस पाठ्यक्रम के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितने समय का है।
आईटीआई में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड
1. आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। या उसके समकक्ष कोई अन्य परीक्षा।
2. आवेदक को कम से कम 35 % कुल अंक प्राप्त हो चुके हो।
3. ITI में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु 14 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
भारत में आईटीआई पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनवीसीटी) के दिशा निर्देशों के तहत ITI की लिखित प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है।जबकि निजी ITI में सीधे दाखिला दिया जाता है।
आईटीआई पाठ्यक्रम के प्रकार
आईटीआई पाठ्यक्रम को दो दो प्रमुख भागों में बांटा गया है।
1. इंजीनियरिंग ट्रेड
2. गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड
भारत में 10 शीर्ष आईटीआई पाठ्यक्रम
1. Electrician
2. Electrical
3. Fitters
4. Welder
5. Electronic Mechanic
6. Mechanic Motor Vehicle (MMV)
7. Stenography (English, Hindi)
8. Computer Operating & Programming Assistant
9. Plumber
10. Wireman
यह भी पढ़ें :-
