जिओ (Jio) फ़ोन में कॉलर ट्यून कैसे लगायें?
क्या आप भी जिओ उपभोक्ता हैं, तो आपको मालूम होगा कि जिओ में कॉलर ट्यून फ्री में कैसे सेट करें या जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून सेट करने का क्या प्रोसेस है । मगर फिर भी किसी उपभोक्ता को जिओ कॉलर ट्यून सेट कैसे करें नहीं पता तो आज हम आपको Jio फ़ोन में कॉलर ट्यून सेट करना बताएंगे।
Jio आपके अपने मोबाइल नंबर पर फ्री में कॉलर ट्यून सेट करने का मौका देती है। इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपने Jio मोबाइल में कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं। यदि आपने अपने Jio Sim पर कोई अनलिमिटेड पैक एक्टिवेट कर रखा है, तब आपको Jio की तरफ से फ्री में Caller Tune Set करने की भी सुविधा दी जाती है।
लेकिन, हम आपको बता दें कि पहले इन Hello Tune को सेट करने के लिए आपको कुछ रूपए अदा करने पड़ते थे या यूँ कहें कि कुछ चार्ज लगता था। इस कारण से बहुत से लोग इन्हें सेट नहीं करते थे। परन्तु जब से यह फ्री में आ गया है, तो लगभग अधिकतर लोग इनका लाभ उठा रहे हैं। चलिए फिर जानते हैं Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set kare.
Jio में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए हम आपको इस आर्टिकल जरिये चार बड़े ही सरल तरीको के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून सेट कर पाएंगे।
1. My Jio App की मदद से कॉलर ट्यून लगाना
2. SMS की मदद से caller ट्यून लगाना
3. JioSaavn ऐप द्वारा कॉलर ट्यून लगाना
4. JioTunes को कॉपी करके कॉलर ट्यून लगाना
My Jio App की मदद से Caller Tune लगाना
जिओ फ़ोन में हमारे पहले तरीके से कॉलर ट्यून सेट करने के आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में MyJio App को ओपन करना होगा। अगर आपके जिओ फ़ोन में MyJio App इनस्टॉल नहीं है, तो आपको उसे Google Play Store से Download कर Install करना होगा।
आप जिओ उपभोक्ता हैं, तो आपके जिओ फ़ोन में My Jio App भी जरूर होगा। आपको सबसे पहले My Jio App को ओपन करना है। इसके बाद आपको JioTunes को सेलेक्ट कर ओपन करें। JioTunes को ओपन करने के बाद आप अपनी मनपसंद गाने की Caller Tune को सेलेक्ट करके उसे कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

इसके लिए आपको बस गाने को क्लिक करना है। क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने Set as JioTune का ऑप्शन आ जायेगा। इसका मतलब की आप उस गाने को अपने जिओ फ़ोन में Caller Tune के लिए Set कर सकते हैं।
आप जैसे ही Set as JioTune पर क्लिक करेंगे ठीक थोड़ी देर बाद वह कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी और इससे सम्बंधित ईमेल और एसमएस (SMS) भी आपको प्राप्त हो जायेगा। आपको उसमें लिखा दिखेगा कि “आपने सफलतापूर्वक कॉलर ट्यून के लिए गाना सेट कर लिया है”
SMS की मदद से Caller Tune लगाना
आप हमारे इस दूसरे तरीके में जानेंगे कि SMS द्वारा कॉलर ट्यून को कैसे सेट करें।
SMS के द्वारा अगर आप JioTunes सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन के Message Box में जाना होगा। फिर आप मैसेज बॉक्स में JT टाइप करके 56789 नंबर पर इस मैसेज या SMS को Send कर देंगे।
इस मैसेज को Send करने के बाद आपको तुरंत एक मैसेज प्राप्त होगा। उसमें आप जिस गाने की कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं उस गाने को सेलेक्ट कर उसे रिप्लाई कर देना है। इस तरह से आप Jio Phone में Free Caller Tune Set कर सकतें हैं।
JioSaavn ऐप द्वारा कॉलर ट्यून लगाना

JioSaavn ऐप द्वारा भी आप JioTune को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको JioSaavn App में Loging करना है। आप जैसे ही इस ऐप में Loging होंगे, वैसे ही आपको हाल ही में रिलीज़ मूवी के गाने दिखाई देंगे। आप वहां से अपने पसंदीदा गाने को चुन कर अपने जिओ फ़ोन या जिओ नंबर का कॉलर ट्यून बना सकते हैं।
आपको गाने पर क्लिक करने के बाद Set JioTune पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही, बस कुछ पल में आपके जिओ नंबर पर वो कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी जो आप चाहते हैं। इसके बाद आपको एक जिओ की तरफ से JioTunes एक्टिवेशन SMS भी प्राप्त होगा।
JioTune को कॉपी करके कॉलर ट्यून लगाना
यदि आप अपने मोबाइल नंबर पर किसी अन्य मोबाइल का कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दूसरे मोबाइल पर कॉल करते समय यानि कि घंटी जाते समय Star (*) बटन को दवा देना है। इस प्रोसेस से उसका कॉलर ट्यून आपकी Jio Sim या आपके Jio नंबर पर Active हो जाएगी।
