Call Details Kaise Nikale – क्या आप जानना चाहते हैं Call Details (कॉल डिटेल्स) कैसे निकाले? क्योंकि अक्सर देखा गया है कि कभी-कभी हमें या आपको अपने Mobile Number या फिर किसी दूसरे के मोबाइल नंबर की Call Details निकालने की आवश्यकता होती है। ताकि, आपको वह मोबाइल नंबर मिल जाये जो आपके लिए वाकई बहुत जरुरी है। अर्थात ताकि जिससे कि आपका उस नंबर से सम्बंधित कोई भी कार्य न रुके। इसके अलावा वह मोबाइल नंबर भी आपको मिल जाये। आज हम आपको हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि “कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?”
हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी ट्रिक के बारे में बतायेंगे जिसकी मदद से आप जान पाएंगे कि – Call History Kaise Nikale, Call Number Details, call details kaise nikale, online call details kaise nikale, Call Details Other Number यानि कि किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले आदि के बारे में। हम जिस ट्रिक के बारे में बात कर रहे हैं उसमें आपको एक मोबाइल ऐप्प के जरिये से बताने वाले हैं। जिसके बारे में आपको नीचे आर्टिकल में बताया जायेगा।
Call Detail App: ऐसे निकाले किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री – जानें आसान तरीका
कॉल डिटेल्स निकालने के लिए हम जिस मोबाइल एप्लीकेशन की बात कर रहे हैं। उस Call Detail एप्लीकेशन का नाम Mubble App है। आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर Install करना होगा। यह एप्लीकेशन लगभग सभी टेलीकॉम कम्पनियों के Sim Card पर कार्य करता है। तो चलिए फिर जानते हैं, कि कॉल डिटेल्स निकालने का पूरा प्रोसेस Step by Step क्या है?
Mubble ऐप्प द्वारा जाने Call Details कैसे निकाले? | How to find call details
स्टेप 1: सबसे पहले आपको इस Mubble कॉल डिटेल ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लें।
स्टेप 2: App Install करने के बाद इसे ओपन कर लें। इसके बाद ऐप्प आपसे कुछ परमिशन मागेगा तो वहां आपको उसे Allow कर देना है।
स्टेप 3: अब आपको Mubble ऐप्प पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और Verify पर क्लिक करें।
स्तेप 4: अब आपको यहां अपनी Gmail ID को चुनना है। बस ध्यान रहे कि उस जीमेल आईडी को चुनें जिस पर आप कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं।
(यदि आपकी जीमेल आईडी शो नहीं हो रही है तो सबसे पहले आपको मोबाइल की Setting में जाकर Google Account में जीमेल आईडी फीड करनी होगी। इसके बाद आपको Gmail आईडी दिखने लगेगी। या यूँ कहें कि इस Mubble ऐप्प को ओपन करने से पहले मोबाइल में Gmail ID Login कर लेनी है।)
स्टेप 5: अब आपको Accessibility ऑप्शन को ON करने के लिए कहा जायेगा। जैसे ही आप इसे ON कर देंगे तो तुरंत आप इस ऐप्प के Home Page पर आ जायेंगे।
स्टेप 6: यहां आपको दोनों Sim के नाम दिखाई देंगे। अब आप जिस Sim की call डिटेल निकालना चाहते हैं उसके पर BILL ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: आप जितने दिन की कॉल डिटेल निकलना चाहते हैं उतने दिन Select करें। वैसे तो इससे आप 30 दिन तक की Call Detail प्राप्त कर सकते हैं। जो कि एक पीडीएफ (Pdf) फाइल में होती है।
स्टेप 8: इतना करने के बाद आपको GET BILL BY EMAIL पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही जिस Gmail ID को अपने फीड किया है उस पर आपको Mail प्राप्त हो जाएगा।
अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि Call Details Kaise Nikale या किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले? यदि आप आगे ऐसे ही interesting आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट hindidigit.com को visite करते रहें। हम आपके लिए आगे भी ऐसे ही आर्टिकल लाते रहेंगे।
