What is Optical Fiber Cable in Hindi– आज के समय में सभी लोग टेक्नोलॉजी का सही तरीके से लाभ उठाना चाहते हैं। क्योंकि टेक्नोलॉजी के बढ़ते कदम ने हमारे सभी कार्यों को आसान बना दिया है ।
टेक्नोलॉजी की मदद से सभी क्षेत्रों के कार्यों में काफी तेजी देखने को मिली है, उनमें से एक ऑप्टिकल फाइबर ऑप्टिकल केबल का भी है ।
यह एक टेक्नोलॉजी का काफी अच्छा उदाहरण है । इंटरनेट के इस युग में डाटा ट्रांसमिशन के अन्य मेथड भी है, लेकिन जब हम केवल के द्वारा डाटा ट्रांसफर की बात करें तो उसमें हम फाइबर ऑप्टिकल केबल के बारे में सोचते हैं ।
Optical Fiber केबल क्या है ?
Optical Fiber केबल एक डाटा ट्रांसफर करने का वह माध्यम है । जिसके जरिए डाटा को सिक्योर वाह बहुत तेजी के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं । इसमें बहुत सारी लेयर होती है जिसमें की एक कांच नूमा Tube होती है ।
आज हम कुछ समय पहले की तुलना में अधिक तेज इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा पा रहे हैं. पहले एक तो इंटरनेट कितना विकसित नहीं हुआ था और दूसरी बात इंटरनेट पर कोई भी कार्य हम बहुत देरी से कर पाते थे।
इसी आधार पर हमें टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा योगदान मिला है ।
आज हम जिस इंटरनेट स्पीड का यूज कर पा रहे हैं । फाइबर केबल की मदद से ही संभव है वर्तमान में हमें अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर किसी भी प्रकार का कार्य करना है तो सेकंड में कर पाते हैं ।
जैसे मूवी देखना, डाउनलोड करना, किसी फाइल को अलग कंप्यूटर पर ट्रांसफर करना, स्कूल के कंप्यूटर लैब में, चिकित्सा के क्षेत्र में, आदि इन सभी में हमें हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है. जोकि फाइबर केबल के द्वारा आने वाले इंटरनेट से संभव हो पाया ।
Optical Cable कैसे कार्य करती है?
अगर हम किसी ओर Copper केबल की बात करें तो उसमें Data Transmission Electronic Pulses के रूप में होता है। यहाँ यदि Optical Cable (Optical Fiber) की बात करें तो इसमें Data Transmission “Light Pulses” के रूप में होता है या यूँ कहें कि फाइबर केबल में डाटा light के रूप में प्रवाह करता है।
Optical Cable की संरचना
यहाँ आपको बतादें कि Optical Fiber Cable की मोटाई हमारे बालों से भी कम होती है। Optical Cable की संरचना कई परतों को मिलाकर हुई है जोकि इस केबल को काफ़ी अधिक सुरक्षा प्रदान करती है।
वैसे देखा जाए तो इसमें कई लेयर होती हैं। परन्तु Optical Fiber Cable में मुख्यतः दो layer होती हैं। जो कि कुछ इस प्रकार हैं।
- Core
- Cladding
फाइबर केबल के जो सबसे बाहरी वाली layer होती है। वह पॉलीमर की बनी होती है जो फाइबर केबल को water protection का कार्य करती है।
इसके बाद वाली layer steel की बनी होती है। जोकि Fiber cable को मजबूती से पकड़े रखती है और इस प्रक्रिया को दो से तीन बार दोहराया जाता है। ताकि फाइबर केबल को अधिक मजबूत बनाया जाये।
Optical Fiber Cable कितने प्रकार की होती हैं। Types of Optical Fiber Cable in Hindi
Optical Fiber Cable मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं।
- Single Mode Fiber
- Multi-Mode Fiber
Single Mode Fiber (SMF)
इस प्रकार की सिंगल मोड फाइबर में प्रकाश की किरण केवल एक ही पथ (रास्ते) पर चलती है और इस सिंगल मोड फाइबर की ख़ास बात यह होती है, कि यह लम्बी दूरियों के लिए उपयोग में लायी जाती है। क्योंकि यह सिंगल मोड फाइबर High Speed से डाटा ट्रांसफर करती है।
इस केबल में कार्य करने में बहुत कठनाई होती है। इसका कारण यह होता है कि केबल को जोड़ने में काफ़ी समस्या होती है।
Multi-Mode Fiber (MMF)
इस प्रकार की multi-mode fiber में Core का Diameter बड़ा रहता है। जिसकी वज़ह से multi-mode fiber में एक साथ कई Data Lights चल पाती हैं ।
इसका Diameter बड़ा होने के कारण इसमें Reflection भी अधिक हो पाता है तथा इसमें single mode की अपेक्षा डाटा के कमी होने की सम्भावना होती है। अतः यह बहुत कम दूरी के लिए उपयोग में लायी जाती है।
Optical Fiber केबल के लाभ
फाइबर केबल मैं हमें काफी अच्छे लाभ प्राप्त हुए हैं, इसमें हमें स्पीड का अलग ही अनुभव प्राप्त हुआ है और इस केबल को बहुत ही मजबूती के तरीके से बनाया जाता है ताकि इसमें किसी भी तरह का कोई प्रभाव ना पड़े और हमें स्पीड में भी कोई अंतर देखने को ना मिल पाए ।
- पहले हमें डाटा ट्रांसफर के लिए जो स्पीड प्राप्त होती थी, वह kbps, Mbps में वह करती थी लेकिन वर्तमान में वह स्पीड बढ़ कर Gbps में हो चुकी है ।
- इसके केबल की गुणवत्ता अन्य केबल जैसे – Coaxial Cable से काफी हद तक अच्छी होती है, और काफी तेजी से डाटा का ट्रांसफर हो पाता है ।
हम देखते हैं, कि टेक्नोलॉजी से वर्तमान समय के सभी उपकरणों में काफी बदलाव आ चुका है । वह बहुत ही आसान तरीकों से और तेज हो चुके हैं।
फाइबर केबल आने से पहले इंटरनेट की स्पीड को काफी स्लो देखा गया वर्तमान समय में जिस केबल का उपयोग किया जाता है । वह फाइबर ऑप्टिकल केबल ही है ।
आज के समय के इंटरनेट स्पीड के मुकाबले पहले इंटरनेट की स्पीड वाकई में बहुत ही कम थी । इसका इस्तेमाल करने में यूज़र भी बहुत कम थे ।
लेकिन आज लगभग सभी यूजर की पहली डिमांड “फास्ट इंटरनेट” है, जोकि फाइबर ऑप्टिकल केबल के माध्यम से सच हो पाया ।
