Paytm (पेटीएम) क्या है और Paytm का इस्तेमाल कैसे करें?

0
114

‘Paytm’ शब्द सुनते ही आपका ध्यान Cashless से सम्बन्धित बातों की ओर जाने लगता है। वैसे तो आप सभी जानते हैं कि जिस समय भारत में नोटबंदी हुई थी जब लोगों द्वारा डिजिटली तौर पर पैसों का लेन-देन होने लगा। उस समय Paytm ने Digital Money के रुप में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

भारत में हर कोई पेटीएम को डिजिटल वॉलेट के रूप में इस्तमाल करने लगा। वैसे भी आज का दौर धीरे-धीरे नगदीरहित, यानि कि डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान में भारत देश में इसका इस्तमाल करना ज्यादातर लोगों को आ चुका है। मगर फिर भी आज के समय में कुछ यूजर ऐसे भी हैं। जो कि Paytm के इस्तमाल से अनजान हैं।

Paytm के बारे में हर किसी ने विज्ञापन, अख़बार, टीवी या फिर सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर सुना या देखा (पेटीएम करो, #Paytmkaro) जरूर होगा। तो चलिए फिर जानते हैं कि Paytm Kya Hai और Paytm (पेटीएम) का इस्तेमाल कैसे करें?

पेटीएम क्या है? | What is Paytm in Hindi

Paytm, एक Digital Wallet या E-Wallet है। जिसमें आप पैसे रखने के अलावा Online Payment भी कर सकते हैं। यह भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा मान्यता प्राप्त एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। डिजिटल मनी के लेन-देन और ऑनलाइन पेमेंट के लिए आज के समय में Paytm एक बहुत ही लोकप्रिय नाम है। जिसका इस्तमाल आज हर कोई कर रहा है।

paytm kya hai
paytm kya hai

हालांकि, पेटीएम भारत का सबसे बड़ा मोबाइल पेमेंट होने के साथ ही वाणिज्य प्लेटफार्म भी है। आप Paytm से बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज लगे किसी को भी तुरंत पैसे Transfer करने की अनुमति देता है।

पेटीएम से मोबाइल यूजर किसी भी जगह से कैशलेस लेन-देन बड़े आराम से कर सकता है। जैसे – Shopping Mall, Petrol Pump, Taxi Payment और Coffee Shops पर आदि।

इसके अलावा आप पेटीएम वेबसाइट या पेटीएम ऐप्प की मदद से Ticket Booking, Online Recharge, Bill Payments और Movie Ticket Booking आदि को कर सकते हैं। पेटीएम बहुत ही सुरक्षित और विश्वनीय मंच है।

पेटीएम का इतिहास | History of Paytm in Hindi

Paytm ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को साल 2010 में एक Online Mobile Recharge और DTH रिचार्ज की वेबसाइट के तौर पर स्थापित किया गया था। पेटीएम (Paytm) का पूरा नाम पे थ्रो मोबाइल (Pay Through Mobile) है। पेटीएम के संस्थापक (Founder) और सीईओ (CEO) “विजय शेखर शर्मा” हैं।

पेटीएम का मुख्यालय उत्तर प्रदेश राज्य के नोएडा शहर में स्थित है। अगर Paytm की पैरेंट कंपनी की बात करें तो, One97 Communications Limited पेटीएम की Parent कंपनी है। One97 Communications Limited के पास लगभग 58 मिलियन से ज्यादा अकाउंट होल्डर हैं। 58 मिलियन से अधिक अकाउंट होल्डर के साथ Paytm देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन डिजिटल बैंक है। जिसे हम पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नाम से जानते हैं।

इसके कुछ वर्षो बाद साल 2012 में पेटीएम ने भारत के ई-कॉमर्स मार्किट में कदम रखा। जिसके तहत पेटीएम ने Amazon, Flipkart और Snapdeal जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह उत्पादों और सुविधाएं उपलब्ध कराने लगी। ठीक दो वर्ष बाद साल 2014 में Paytm ने भारत के सबसे बड़े Mobile Payment प्लेटफार्म “Paytm Wallet” की शुरुआत की थी।

इस सेवा के शुरू होने से पेटीएम यूजर MakeMyTrip, Uber और BookMyShow जैसी कंपनियों को Paytm से भुगतान करने का जरिया बन गया। फिर इन्होंने अपने प्रोजेक्ट (पेटीएम) को आगे बढ़ाते हुए साल 2015 में बस यात्रा Ticket Booking को जोड़ा गया। Paytm की उपलब्धियों को देखते हुए इन्होंने साल 2017 में अपना Paytm Payment Bank Limited (PPBL) नाम का बैंक को लांच किया। इसके साथ ही पेटीएम यूजर KYC वेरिफिकेशन के द्वारा Paytm Wallet को Paytm Bank में कन्वर्ट कर पाएंगे।

पेटीएम (Paytm) वॉलेट क्या है?

पेटीएम वॉलेट एक प्रकार का Mobile Wallet है। इस वॉलेट में आप अपने बैंक खाते से पैसे Add करा सकते हैं। अगर हम इस वॉलेट के इस्तमाल की बात करें तो इससे हम Bill Payment, Online Recharge और Ticket Booking आदि कर सकते हैं। यह Paytm Wallet मोबाइल ऐप के अलावा वेबसाइट के रूप में भी उपलब्ध है।

Paytm

पेटीम ऐप (Paytm App) को डाउनलोड कैसे करें? | How to Download Paytm App in Hindi

यदि आप भी इस पेटीम ऐप को इस्तमाल करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इस पेटीम ऐप को अपने मोबाइल या स्मार्टफोन में इसे डाउनलोड करना होगा। यह पेटीम ऐप (Paytm App) एंड्राइड यूजरों के लिए Google Play Store और iOS यूजरों के लिए Apple Store पर उपलब्ध है। आप इस पेटीम ऐप को अपने डिवाइस के अनुसार Download कर सकते हैं।

पेटीएम (Paytm) अकाउंट कैसे बनाएं?

अभी तक के आर्टिकल में आपने जाना कि पेटीएम क्या है?, पेटीएम का क्या इतिहास है? और पेटीएम वॉलेट क्या है? अब आगे आपको इस Paytm अकाउंट को कैसे बनाएं? (Paytm Account Kaise Banaye) इस बारे में स्टेप बॉय स्टेप बताते हैं। हम यहां नीचे आपको पेटीएम ऐप्प के माध्यम से बता रहे हैं।

स्टेप 1.

सबसे पहले आपको मोबाइल में Google Play Store से पेटीएम ऐप्प डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा।

स्टेप 2.

अब आप इस Paytm App को ओपन करें। इसके बाद आपके सामने “Create a New Account” लिखा हुआ आएगा। उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3.

इसके बाद आप से जो भी जानकारी मांगी जाये उसे भरें। जैसे – Mobile Number, Email Address और Password टाइप करें।

स्टेप 4.

सभी जानकारियाँ एंटर करने के बाद “Create a New Account” पर क्लिक करें।

स्टेप 5.

अब यहां आपको अपने उस मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। उसे टाइप करें और Submit पर क्लिक करें।

स्टेप 6.

अब आप अपना First Name, Last Name और Date of Birth एंटर करें।

स्टेप 7.

यह सब करने के बाद आपको “Create Account” पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका Paytm Account बनकर तैयार हो जायेगा।

हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को Follow कर आप भी अपना पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं। बस इन स्टेपों का पालन अवश्य करें।

पेटीएम का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Paytm in Hindi)

आप पेटीएम (Paytm) का उपयोग कई अलग-अलग कार्यो के लिए कर सकते हैं। पेटीएम के लिए एक बैंक अकाउंट add होना जरुरी है। फिर इसके बाद आप भी इस तेज ऑनलाइन पेमेंट सेवा और ऑनलाइन लेन-देन का लुफ्त उठा सकेंगे। जैसे Online Bill Payments, Online Shopping, Online Recharge और इसी तरह ऐसी बहुत सी जगह इस पेटीएम का इस्तमाल कर सकते हैं।

Paytm से रिचार्ज करें और बिलों के भुगतान करें?

  • Mobile रिचार्ज (Prepaid & Postpaid)
  • Metro Card Recharge
  • DTH Recharge
  • House Rent और Electricity Bill Payment
  • Book Gas Cylinder
  • Credit Card Bill Payment

इसी तरह आप पेटीएम के द्वारा अन्य भी Online Payment कर सकते हैं।

Paytm के द्वारा Booking करें और खरीदें

  • Flight Tickets Booking
  • Train Tickets Booking
  • Hotel Booking
  • Movie Tickets Booking
  • Bus Tickets Booking
  • Car और Bikes Booking
  • Stocks में निवेश और Mutual Funds में निवेश

पेटीएम का इस्तमाल कर FASTag (फास्टैग) खरीदें

अब आपको भी Paytm FASTag की मदद से टोल टैक्स के लिए लम्बी कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। पेटीएम से आप अपने वाहन के लिए FASTag खरीदने के साथ ही FASTag Recharge भी कर सकते हैं। आप टोल-टैग को कभी भी ऑर्डर कर सकते हैं या फिर Paytm पर एक के लिए पंजीकरण करें। जिससे आप भी टोल टैग के साथ स्वतंत्र रूप से ड्राइव कर सकेंगे।

पेटीएम (Paytm) से पेमेंट कैसे करें? | How to Pay through Paytm

अगर आप भी Paytm से पेमेंट करना चाहते हैं तो आप निम्न दो तरीकों में से किसी एक को चुन कर पेटीएम से पेमेंट कर सकते हैं। पेटीएम से पेमेंट करने के तरीके – Mobile Number के जरिये या फिर QR Code के माध्यम से।

यह दोनों तरीके पेटीएम से पेमेंट करने के लिए वाकई बहुत आसान हैं। मगर ज्यादातर Paytm यूजर इस QR Code तरीके का इस्तेमाल अधिक करते हैं। चलिए फिर आप भी जान लीजिये कुछ बिंदुओं के माध्यम से “Paytm से भुगतान कैसे करें?”

Step 1. सबसे पहले अपने Paytm App को ओपन करें।

Step 2. अब आपको पेटीएम के होम पेज पर “UPI Money Transfer” सेक्शन में Scan&Pay पर क्लिक करना है।

Step 3. यहां से आप QR Code Scan करके या फिर नीचे “Enter Mobile Number or Name” द्वारा किसी एक तरीकों को चुन कर पेमेंट कर सकते हैं।

नोट – अगर आप पेमेंट देना या लेना चाहते हैं तो यहां से आप वो भी कर सकते हैं।

पेटीएम इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं?

1. यह Paytm भुगतान करने का तेज और सुरक्षित जरिया है।

2. Paytm से यूजर अगर Recharge या Bill Payment करता है तो उसे तुरंत ही Cashback भी प्राप्त होता है।

3. Paytm का आज के समय में अधिकांश इस्तमाल Bill Payment और Online Booking में किया जा रहा है।

4. पेटीएम यूपीआई (UPI) के जरिये से आप Phonpe या Google pay जैसे bank to bank ट्रांसफर भी प्रदान भी करता है।

5. यदि आपके पास कैश उपलब्ध नहीं है तो आप अपने कार्ड से भुगतान करने के लिए आप इस Paytm प्लेटफार्म का इस्तमाल कर सकते हैं।

FAQ – पेटीएम से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर?

Q. पेटीएम (Paytm) कंपनी का मालिक कौन है?
Ans. Paytm कंपनी के मालिक और फाउंडर “Vijay Shekhar Sharma” हैं। जो कि एक भारतीय प्रौद्योगिकी उद्यमी और अरबपति व्यवसायी हैं।

Q. Paytm कहाँ की कंपनी है?
Ans. पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है। जिसकी शुरुआत साल 2010 में Online Mobile Recharge और DTH Recharge की वेबसाइट के रूप में की गई थी। इस पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस है।

Q. Paytm कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?
Ans. Paytm कंपनी का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित है।

Q. Paytm चीन की कंपनी है क्या?
Ans. जी बिल्कुल नहीं, Paytm चीनी कंपनी नहीं बल्कि एक भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है।

Q. विजय शेखर शर्मा ने वन 97 संचार कब शुरू किया था?
Ans. पेटीएम संस्थापक (Paytm Founder) विजय शेखर शर्मा ने साल 2005 में One 97 संचार को शुरू किया था।

Q. पेटीएम (Paytm) के सीईओ कौन है 2022?
Ans. पेटीएम कंपनी के फाउंडर और CEO(सीईओ) “विजय शेखर शर्मा” हैं। इस पद पर उन्हें फिर से नियुक्त किया गया है और इसकी अवधि 18 दिसंबर, 2027 तक चलेगी।

Q. Paytm (पेटीएम) की स्थापना क्यों हुई?
Ans. पेटीएम की स्थापना साल 2010 अगस्त में नोएडा, उत्तर प्रदेश में विजय शेखर शर्मा द्वारा 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के शुरूआती निवेश के साथ की गई थी। Paytm सर्वप्रथम Prepaid Mobile और DTH Recharge मंच के रूप में शुरू हुआ। लेकि, बाद में साल 2013 से पेटीएम में Postpaid Mobile, Data Card और landline Bill भुगतान को जोड़ा गया।

Q. पेटीएम का पूरा नाम अर्थात Paytm Full Form क्या है?
Ans. Paytm Ka Full Form – “Pay Through Mobile” होता है।

Q. पेटीएम (Paytm) का मतलब हिंदी में क्या होता है?
Ans. Paytm का हिंदी में अर्थ “मोबाइल के माध्यम से भुगतान” करना होता है।

Q. Paytm पर अकाउंट कैसे बनाते हैं?
Ans. पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? इसके बारे में हम आपको ऊपर बता चुकें हैं। जिसको आप पढ़ कर जान सकते हैं।

Q. पेटीएम (Paytm) कंपनी ने ऑनलाइन सर्विस सेवा कौन से देश से शुरू की थी?
Ans. पेटीएम एक भारत की ई-कॉमर्स कंपनी है। जिसके संस्थापक “Vijay Shekhar Sharma” भी एक भारतीय नागरिक हैं। इस कंपनी का मुख्यालय नॉएडा, उत्तर प्रदेश इंडिया में स्थित है। पेटीएम कंपनी ने शुरुआत में मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज प्लेटफार्म के तौर पर तैयार किया गया था। परन्तु अब इसकी सेवाएं बढ़ चुकी हैं।

Q. पेटीएम (Paytm) का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans. Paytm 24*7 ग्राहक हेल्पलाइन नंबर (Customer Care Number): –
बैंक, वॉलेट और भुगतान 0120-4456-456
पेटीएम मॉल शॉपिंग ऑर्डर 0120-4606060
यात्रा और होटल 0120-4880-880

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here