Podcast क्या है ? और Podcast का हिंदी अर्थ (Podcast Meaning in Hindi) क्या है ? यह शब्द सुनने में शायद आपको नया लगे। लेकिन पॉडकास्ट सभी विकसित देशों में काफी प्रचलन में है। हमारे देश भारत में पॉडकास्ट के बारे में कम ही लोग जानते हैं। लेकिन अब इंडिया में भी लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। हमारे देश में ऐसे कई प्लेटफार्म हैं जो पॉडकास्टिंग करने की सुविधा देते हैं। इंडिया में अभी सिर्फ इसकी शुरुआत ही है।
आप में से काफी लोग Facebook, YouTube और Instagram पर videos को देखते होंगे। आप में से कुछ लोगों ने तो video’s भी इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डाले होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस तरह से हम वीडियो के जरिए अपनी नॉलेज को शेयर करते हैं। ठीक इसी तरह से आप सभी अपनी नॉलेज को ऑडियो में रिकॉर्ड करके भी शेयर कर सकते हैं। क्योंकि आने वाले समय में इसका इस्तेमाल और भी ज्यादा बढ़ने वाला है।
Podcast क्या है? | What is Podcast Meaning?
ऐसा डिजिटल कंटेंट जो ऑडियो फाइलों की एक श्रृंखला के रूप में इंटरनेट पर उपस्थित है। उन्ही ऑडियो फाइलों को Podcast कहा जाता है। यह फाइलें हम किसी भी विषय पर, किसी विशेष टॉपिक पर, किसी जानकारी के रूप में या फिर मनोरंजन के तौर पर भी ऑडियो फॉर्म में बना सकते हैं। इन सभी फाइलों को हम मोबाइल, टैबलेट और कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन सुन सकते हैं।

अगर आप इन फाइलों को सुनना नहीं चाहते और डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यह भी आसानी से कर सकते हैं। जिससे कि आप कभी भी इन्हें सुन सकें।
पॉडकास्ट को आप एक तरह से ब्लॉगिंग भी बोल सकते हैं। क्योंकि जिस तरह से आप अपनी नॉलेज को text फॉर्म में शेयर करते हैं या लोगों तक पहुँचाते हैं। ठीक उसी तरह से आप अपनी नॉलेज को अपनी आवाज में ऑडियो फॉर्मेट में रिकॉर्ड करके लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
जिस तरह से वीडियो रिकॉर्ड करते समय वीडियो के साथ-साथ आवाज को भी रिकॉर्ड किया जाता है। ठीक उसी प्रकार पॉडकास्ट में हम सिर्फ अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके Podcasting Sites पर save करते हैं। फिर इन ऑडियो फाइल्स को लोग पॉडकास्टिंग साइट्स पर कभी-भी और कहीं-भी सुन सकते हैं। यह ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार हम बुक्स को पढ़ते हैं।
Podcast का उदाहरण | Example of Podcast
जिस तरह से आप रेडियो को सुनते हैं। ठीक उसी प्रकार पॉडकास्ट को इंटरनेट पर सुना जाने वाला रेडियो बोल सकते हैं। लेकिन पॉडकास्ट और रेडियो में सबसे बड़ा अंतर यह देखने को मिलता है कि रेडियो को लाइव प्रसारित किया जाता है। वहीं पॉडकास्ट को कभी-भी और कहीं-भी सुना जा सकता है।
Podcast का Full Form | Podcast Meaning in Hindi
Podcast को दो शब्दों “iPod” और “Broadcast” को जोड़कर बनाया गया है। यह अन्य कई नामों जैसे netcast और Pod के नामों से भी जाना जाता है।
Podcast – प्लेयेबल ऑन डिमांड (Pod) तथा ब्रॉडकास्ट
Podcast Meaning – Playable On-Demand and Broadcast
Podcast का इतिहास | History of Podcast

पॉडकास्टिंग एक समय में ऑडियो के जरिए किसी भी जानकारी को फ़ैलाने का असुरक्षित तरीका होता था। सबसे पहले ट्रिस्टन लुइस (Tristan Louis) ने ऑक्टूबर 2000 Rss फीड्स के जरिये वीडियो और ऑडियो फाइलें जोड़ने का प्रस्ताव रखा। पॉडकास्ट के लिए Apple कंपनी ने 2005 में आईट्यून्स 4.9 (iTunes 4.9) को लॉन्च किया था।
जिसमें ऑडियो फाइलों को डाउनलोड के साथ-साथ ट्रांसफर भी कर सकते थे। धीरे-धीरे iTunes पॉडकास्टिंग के लिए प्रसिद्ध होता गया। वैसे तो 2021 में पॉडकास्टिंग ज्यादा प्रचलन में नहीं था। लेकिन 2019 के बाद पॉडकास्ट को सुनने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।
Podcast करने के क्या फायदे हैं ?
1. पॉडकास्ट के जरिए आप किसी भी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
2. आप अपने ब्लॉग को ज्यादा यूज़र्स तक पहुँचा सकते हैं।
3. पॉडकास्टिंग करके आप ब्रांड बिल्डिंग भी कर सकते हैं।
4. इसके जरिए आप Affiliate भी कर सकते हैं।
5. आप यूजर इंगेजमेंट और followers भी बड़ा सकते हैं क्योंकि आज के समय में 50% से ज्यादा लोग गूगल में voice search के जरिए आते हैं।
Podcasting कैसे करें? | How to start a Podcast in Hindi
देखा जाए तो पॉडकास्टिंग नाम बहुत ही आसान है। इसमें हमें कुछ ऐसे टूल्स की जरूरत होती है जिनकी वजह से हम अपनी पॉडकास्टिंग को आसानी से कर सकते हैं। अब हम आपको कुछ steps के बारे में बताते हैं।
Step 1. कंटेंट (Content)
Step 2. माइक (Mic)
Step 3. ऑडियो रिकॉर्डर (Audio Recorder)
Step 4. पॉडकास्ट हॉस्टिंग (Podcast Hosting)
कंटेंट (Content)
आप किसी भी तरह के कंटेंट जैसे – मनोरंजन, शिक्षा, वित्तीय सलाह आदि में अपना पॉडकास्ट बना सकते हैं। लेकिन आपको हमेशा उस विषय में पॉडकास्टिंग करनी चाहिए जिस विषय में आप सबसे ज्यादा रूचि या जानकारी रखते हैं। क्योंकि उस विषय में आप सबसे बेहतर कर पायेंगे। ऐसा करने से आपके कंटेंट की क्वालिटी काफी अच्छी हो जाएगी और लोग आपके कंटेंट को ज्यादा सुनना पसंद करेंगे।
माइक (Mic)
जब बात माइक की आती है तो ऐसा जरुरी नहीं है कि आपको शुरुआत में बहुत अच्छा माइक ही चाहिए। आप अपने फ़ोन, लैपटॉप और कंप्यूटर के माइक से भी पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर सकते हैं।

आप पॉडकास्ट करने की शुरुआत किसी भी बेसिक डिवाइस से कर सकते हैं। लेकिन आपको बस इतना ध्यान रखना है कि जब आप आवाज रिकॉर्ड करते हैं तो आपको अकेले में बैठकर ही अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी है।
यह इसलिए करना होता है कि आपकी आवाज में कोई रुकावट न हो सके और आपकी आवाज भी साफ़ रिकॉर्ड हो जाए।
ऑडियो एडिटर (Audio Editor)
ऑडियो एडिटर के जरिए आप अपनी आवाज के बैकग्राउंड में किसी भी तरह का साउंड एड कर सकते हैं या फिर हटा भी सकते हैं। जिससे कि आपका साउंड और बेहतर हो जाएगा। ऑडियो एडिटर सिर्फ आपकी आवाज को एडिट करता है। इसके जरिए आप अपनी आवाज में कुछ भी बदलाब कर सकते हैं।
पॉडकास्ट हॉस्टिंग (Podcast Hosting)
पॉडकास्टिंग करने के लिए आपको अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के बाद एक हॉस्टिंग की वेबसाइट की जरूरत होती है। हम अपनी आवाज में रिकॉर्ड की हुई जानकारी को हॉस्टिंग वेबसाइट पर पब्लिश करके लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
अपनी आवाज को होस्ट करने के लिए Anchor.fm वेबसाइट सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप अपनी रिकॉर्ड की हुई ऑडियो फाइल को इस वेबसाइट पर होस्ट कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर ऑडियो फाइल रखने का आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है। आप फ्री में भी इस वेबसाइट के जरिए पॉडकास्टिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिन पर Sign Up करके आप Podcast की शुरुआत कर सकते हैं।
Anchor.fm
Podbean.com
Spreaker.com
मोबाइल से Podcasting कैसे करें | How To Podcasting From Mobile
मोबाइल से पॉडकास्टिंग करने के लिए आपको अपने मोबाइल में पॉडकास्टिंग App इनस्टॉल करने की जरूरत होगी। इसके लिए आप Anchor.fm की App को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर जाकर मोबाइल में इनस्टॉल करके पॉडकास्टिंग की शुरुआत कर सकते हैं। इस app में कई सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप आसानी से पॉडकास्टिंग कर सकते हैं। यह app सबसे बेहतर इसलिए माना जाता है क्योंकि इसको आप मोबाइल और टैबलेट दोनों पर फ्री में ही ऑडियो फाइल को पब्लिश कर सकते हैं।
Podcasting से पैसे कैसे कमाएँ? | How To Make Money From Podcasting?
1. आप पॉडकास्टिंग के जरिए affiliate कर सकते हैं।
2. पॉडकास्टिंग आप सब्सक्रिप्शन करा कर भी पैसे कमा सकते हैं।
3. अगर users को आपके पॉडकास्ट अच्छे लगते हैं तो बहुत से यूजर डोनेट भी कर देते हैं।
4. आप अपनी पॉडकास्ट की रिकॉर्डिंग्स को सेल भी कर सकते हैं।
5. दूसरों के लिए पॉडकास्टिंग करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
