वैसे तो आप सब लोग यह जानते हैं, कि विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है इसको हम साधारणतः अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में स्टॉल करते हैं । हम यह भी जानते हैं कि जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो स्टॉल करते हैं । तो सबसे पहले हमें उस कंप्यूटर या लैपटॉप का हार्डवेयर को पूरी तरह से चेक करना होता है ।
ताकि हमें यह पता चल सके कि जिस कंप्यूटर या लैपटॉप में हम विंडोज स्टोर कर रहे हैं । या करना चाहते हैं उस कंप्यूटर या लैपटॉप के हार्डवेयर के लिए सक्षम है, कि नहीं अर्थात उस कंप्यूटर में इंस्टॉल हो पाएगी कि नहीं ।
इस बात का हमें पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए । वैसे भी यह प्रोसेस हमारी विंडोज इंस्टॉलेशन की पहली प्रोसेस मानी जाती है । यह सुनिश्चित करने के बाद हम आगे की प्रोसेस को करते हैं, जोकि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में लगे हार्डवेयर पार्ट्स से संबंधित होती है ।
वह उन हार्डवेयर पार्ट्स में ड्राइवर यह बहुत ही जरूरी होते हैं । हमारे कंप्यूटर सिस्टम के लिए जिनको हमें बड़े ही ध्यान पूर्वक और बड़ी ही सावधानी से स्टॉल करना पड़ता है ।
कंप्यूटर या लैपटॉप में ड्राइवर इंस्टॉल करते समय हमारे, जो कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट्स के जो ड्राइवर किसी भी प्रकार से उनकी फाइल मिस ना हो पाए और पूरी प्रोसेस से हमारे कंप्यूटर में ड्राइवर स्टाल हो पाए ।
ड्राइवर इंस्टॉल कैसे करें
ड्राइवर इंस्टॉल प्रोसेस को जानने के लिए हमें पहले उस कंप्यूटर या लैपटॉप में लगे उस हार्डवेयर की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है । सबसे पहले हमें विंडोज इंस्टॉल करने के बाद हम कंप्यूटर के ड्राइवर को इंस्टॉल करते हैं ।
इसके लिए हमें विंडोस को प्रॉपर तरीके से इंस्टॉल करेंगे उसके बाद हम ड्राइवर से संबंधित सीडी या पेनड्राइव में जाएंगे । और उन ड्राइवर को खोजेंगे जाएंगे और फिर उस ड्राइवर की ( .exe ) फाइल को Run करवाएंगे इसी प्रकार हम सभी ड्राइवर को इंस्टॉल करेंगे ।
अगर हमें यह चेक करना है, कि हमारे कंप्यूटर में ड्राइवर इंस्टॉल है कि नहीं तो इसके लिए हम अपनी इस प्रोसेस को अपनाएंगे ।
सबसे पहले हम अपने My Computer पर Right Click करेंगे फिर उसके बाद उसकी प्रॉपर्टी पर जाएंगे फिर डिवाइस मैनेजर को सेलेक्ट करेंगे । फिर इसके बाद हम देख पाएंगे कि हमारे कंप्यूटर में कौन-कौन से ड्राइवर इंस्टॉल है । कि नहीं अगर नहीं तो उन्हें हम पूर्ण रूप से इंस्टॉल करेंगे हमें ड्राइवर को अपने कंप्यूटर में जरूर स्टोर करना चाहिए यह हमारे कंप्यूटर के लिए बहुत जरूरी होते हैं ।
हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ जरूरी ड्राइवर्स इंस्टॉल होते हैं जो कि इस प्रकार हैं
1. Display Driver
2. Sound Driver
3. Lan Driver
Display Driver
वैसे तो सभी ड्राइवर बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं । लेकिन डिस्पले ड्राइवर उनमें से बहुत ही जरूरी होता है । इस ड्राइवर का यूज हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप की डिस्पले की क्वालिटी अर्थात हम कहें कि उस कंप्यूटर लैपटॉप में लगे मदरबोर्ड पर बने डिस्प्ले सेक्शन को इंप्रूव या हाई रेसोलुशन को बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाता है ।
इसको इंस्टॉल करना बहुत जरूरी होता है. और बिना डिस्पले ड्राइवर इंस्टॉल करें हमारे कंप्यूटर की भी स्पीड बहुत स्लो वर्क करती है । लेकिन जब हम इस डिस्पले ड्राइवर को स्टॉल कर लेते हैं, तो हमारे कंप्यूटर की स्पीड में हमें काफी अंतर देखने को मिलता है अतः हमें इसे इंस्टॉल जरूर करना चाहिए ।
Sound Driver
यह ड्राइवर हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए बहुत जरूरी होता है । इस ड्राइवर को भी हमें अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना चाहिए । इस ड्राइवर के बिना हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी प्रकार से साउंड नहीं सुन सकते ।
साउंड ड्राइवर को भी हमें बड़ी ही सावधानी और ध्यान पूर्वक स्टॉल करना चाहिए । ताकि हमारे कंप्यूटर में साउंड से संबंधित किसी भी प्रकार की कभी कोई दिक्कत ना पाए ।
Lan Driver
यह ड्राइवर हमें अपने कंप्यूटर को नेटवर्किंग के दौरान उपयोग में लाने के लिए किया जाता है । या यूं कहें कि कंप्यूटर नेटवर्किंग के लिए बहुत जरूरी ड्राइवर होता है । इस Lan Driver को हम नेटवर्क ड्राइवर के नाम से भी जानते हैं । हम बिना Lan Driver स्टॉल किए हम अपने कंप्यूटर की नेटवर्किंग नहीं कर सकते ।
इसको भी हम मदरबोर्ड पर बने नेटवर्क सेक्शन के अनुसार ही स्टाल करते हैं । यह ड्राइवर हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को नेटवर्किंग के हिसाब से वाकई बहुत जरूरी ड्राइवर होता है । हम को इसे भी बड़ी ध्यान पूर्वक स्टॉल करना चाहिए ताकि वह पूरी तरह से कार्य करें ।
