यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें? जानें; 3+ आसान तरीके!

0
221

YouTube Se Video Download Kaise Kare – आप सभी लोगों को यह तो पता ही है, कि यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा Video Watching और Video Sharing प्लेटफॉर्म है। वैसे भी वर्तमान समय में ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए लोग इस यूट्यूब प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है, कि YouTube पर कंटेंट की कमी न होने की वजह से यह हमें विभिन्न क्षेत्र में कंटेंट उपलब्ध कराता है। फिर चाहें वह Technology, Education, Cartoon, Health Tips या Music इत्यादि से सम्बंधित क्यों न हो।

इसलिए आपको अपने इस आर्टिकल के जरिये ऐसे 4 सरल तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी सहायता से आप YouTube से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं, आखिर YouTube Se Video Download Kaise Kare?

YouTube Video Download कैसे करें?

अब आपको हम उन 5 तरीकों से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना सिखाने वाले हैं। बस आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें। यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने तरीके कुछ इस प्रकार हैं।

1. वेबसाइट (Website) की मदद से

2. एंड्राइड ऐप (Android App) की मदद से

3. यूआरएल (URL) की मदद से

4. Computer ऐप द्वारा

5. यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करके

वेबसाइट (Website) की मदद से

यहां हम आपको वेबसाइट के माध्यम से YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें? इस बारे में बताने जा रहे हैं। बस आप हमारे द्वारा नीचे बताये गए स्टेप्स को जरूर पढ़े।

स्टेप 1. आपको सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर या मोबाइल में मौजूद Internet Browser को ओपन करना है।

स्टेप 2. अब आपको यहां ब्राउज़र के Address Bar में genyoutube टाइप करके Enter प्रेस करना है।

Search GenYouTube on Google Search

स्टेप 3. Google Search द्वारा दिखाए गए result में सबसे ऊपर आने वाली वेबसाइट https://www.genyt.net/ को ओपन करना है।

स्टेप 4. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर Click करेंगे, तो आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगे।

स्टेप 5. यहां आपको सबसे ऊपर GenYouTube का सर्च बार दिखाई देगा। जिसमें लिखा है “Search YouTube Videos/URL Here” अब आप जिस वीडियो को Download करना चाहते हैं। उस वीडियो का नाम टाइप करें और Go बटन पर क्लिक करें।

GenYouTube Search Bar

स्टेप 6. फिर आप देखेंगे कि जो आपने सर्च किया है और आपको उसी के आधार पर वीडियो दिखाई देने लगेंगी। इसमें से आप जो Video Download करना चाहते हैं। उस पर Click करें।

स्टेप 7. आप जैसे ही वीडियो पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां सभी Download Video Link मिल जायेंगे।

स्टेप 8. अब यहां से आप जिस quality में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हो। उस पर Click करें।

GenYouTube Video Resolution

उदाहरण के तौर पर – MP4 360p पर click करते हैं। यदि आप MP4 720p पर click करते हैं तो वह वीडियो डायरेक्ट डाउनलोड होने लगेगी।

स्टेप 9. MP4 360p पर Click करने के तुरंत बाद आपके सामने Video Play हो जाएगी। आपको अब उस वीडियो के दाई तरफ यानि कि Right Side आपको 3 डॉट की एक दिखाई देगी। आपको इस 3 डॉट लाइन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 10. इसके बाद आपके Download ऑप्शन आ जायेगा। आप इस Download ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।

Note – इसके अलावा आप यहां से किसी भी Video का Audio Format भी डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य यूट्यूब वीडियो डाउनलोडिंग वेबसाइटस

यदि आप इस वेबसाइट के अलावा भी किसी अन्य वेबसाइट द्वारा YouTube से Video Download करना चाहते हैं। तो यहां हम आपको नीचे एक List के माध्यम से कुछ Best YouTube Video Downloading Websites के बारे में बता6ने जा रहे हैं। ताकि आप भी उन वेबसाइटस की मदद से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर पाएं।

1. https://9convert.com/
2. https://www.y2mate.com/
3. https://en.savefrom.net/
4. https://yoodownload.com/
5. https://ytshorts.savetube.me/
6. https://catchvideo.net/
7. https://loader.to/
8. https://9convert.com/

एंड्राइड ऐप (Android App) की मदद से

अब आप जानेंगे कि एंड्राइड ऐप की सहायता से YouTube Video कैसे डाउनलोड करें? वैसे भी अधिकतर लोग आज के समय में Mobile में यूट्यूब वीडियो देखना और उन्हें अपने डिवाइस (मोबाइल) में Download करना पसंद करते हैं। ये तरीका विशेषकर उन मोबाइल यूजर्स के लिए काम आता है। जो लोग Mobile se YouTube Video Download Kaise Kare इस विषय में जानना चाहते हैं। तो फ़िर चलिए हम आपको बता दें कि Android App se YouTube Video Download Kaise Kare?

Mobile App से YouTube Video Download कैसे करें?

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। लेकिन, उनमें से एक ऐप VidMate App भी है। हम आपको इस ऐप के माध्यम से YouTube Video डाउनलोड कैसे करें? इस बारे में बताने जा रहे हैं। आप बस हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक स्टेप वाय स्टेप पढ़ते रहे।

स्टेप 1. सबसे पहले आप इस VidMate App को डाउनलोड करें। यदि आपके मोबाइल में पहले से ही ऐप डाउनलोड है तो कोई बात नहीं।

स्टेप 2. VidMate App को डाउनलोड करने के लिए, आपको Google Search Engine में VidMate App Download लिखकर सर्च आइकॉन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. यहां आपके सामने सर्च रिजल्ट में बहुत सी वेबसाइट आ जायेंगी। इनमें से आपको सबसे ऊपर वाली वेबसाइट “https://www.vidmateapp.com/” पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. वेबसाइट लिंक पर Click करते ही, आप इस वेबसाइट के Home Page पर आ जायेंगे।

स्टेप 5. इसके बाद आपको “Official Download” बटन पर Click करना है और VidMate App डाउनलोड कर लेना है।

VidMate Video Downloader

स्टेप 6. ऐप डाउनलोड होने के बाद, आप इसे Install कर लें और VidMate App को ओपन करें।

Choose Where to download

स्टेप 7. यहां आप अपने अनुसार भाषा का चयन करें या फिर Skip पर क्लिक करें।

Select VidMate Language

स्टेप 8. अब यह VidMate App आप से Storage Access के लिए Permision मागेगा आप उसे Allow कर दें।

VidMate App Access Allow

स्टेप 9. इसके बाद VidMate App पूरी तरह से आपके सामने ओपन हो जायेगा। यहां आपको कई Social Media App और Video Sharing App दिखाई देंगे।

स्टेप 10. इनमें से आपको YouTube पर क्लिक करना है या फिर सबसे ऊपर Search Bar में वीडियो का URL paste कर देना है।

स्टेप 11. अब आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो पर क्लिक करें।

स्टेप 12. वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको Right Side में वीडियो डाउनलोड आइकॉन दिखाई देगा। आपको उस आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

Click On Download

स्टेप 13. वीडियो डाउनलोड करते समय, आप से यह Resolution पूछे तब आप जिस Resolution में डाउनलोड करना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करें और यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करें।

VidMate Video Resolution

Best YouTube Video Download Apps for Android

1. VidMate
2. Snaptube
3. Videoder
4. InsTube
5. YT3 YouTube Downloader
6. TubeMate
7. arkTube

यूआरएल (URL) की मदद से

यह तरीका भी YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसमें हमें ज्यादा कुछ नहीं बस URL (यूआरएल) में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ता है। तो चलिए फिर देखते हैं URL बदल कर YouTube वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

स्टेप 1. सबसे पहले, अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में मौजूद किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।

स्टेप 2. इसके बाद आपको ब्राउज़र के एड्रेस बार में https://youtube.com टाइप कर Enter प्रेस करना है। इतना करते ही आप यूट्यूब के होम पेज पर आ जायेंगे।

स्टेप 3. अब आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस वीडियो को सर्च करें और उसे प्ले करें।

स्टेप 4. जिस YouTube Video को आपने Play किया है। उसके URL पर टैप करें।

स्टेप 5. अब आपको ज्यादा कुछ नहीं बस जहां पर youtube.com लिखा हुआ है। ठीक उसके आगे की ओर ss लगा कर एंटर Press कर दें।

Edit YouTube Video Link

स्टेप 6. इसके तुरंत बाद आपके सामने एक नयी वेबसाइट ओपन हो जायेगी। जहां आपको Resolution सेलेक्ट करना है और Download बटन पर क्लिक करके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर लेनी है।

Online Video Downloader

इस तरह से आप URL चेंज करके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए आप बस हमारे द्वारा ऊपर बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • जरूरी सूचना: इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी केवल शिक्षा उद्देश्य के लिए है। आप इंटरनेट पर मौजूद किसी भी प्लेटफॉर्म से कोई भी वीडियो डाउनलोड करने से पहले उनकी Terms & Policy को अवश्य पढ़ लें। क्योंकि Google, YouTube, Facebook और Instagram जैसे दुनिया के प्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से वीडियो डाउनलोड करने के लिए तृतीय पक्ष सॉफ्टवेयर (Third Party Software), एप्लिकेशन या फिर किसी वेबसाइट का उपयोग करना इनकी शर्तों के विरुद्ध है। hindidigit.com ऐसे किसी भी तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Google, YouTube, Facebook और Instagram etc.) के Terms & Policy का उल्लंघन करने का कोई सुझाव या समर्थन नहीं करता है।

Computer ऐप द्वारा | How to Download YouTube Video on PC in Hindi

कंप्यूटर में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें? – जिन लोगों को अपने कंप्यूटर में YouTube देखना पसंद है और वह चाहते हैं कि जो वीडियो उन्हें पसंद आये वे उसे डाउनलोड कर पाएं। इसका उपाय भी आज हम आपको बताते हैं। ताकि आप भी अपने Computer में YouTube Video Download कर सकें और उस वीडियो को अपने कंप्यूटर में save भी कर पाएं।

Best YouTube Video Downloader App for PC

स्टेप 1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गये Link पर जाकर Ummy Video Downloader सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है।

https://ummydownloader.com/

Download Ummy Video Downloader

स्टेप 2. अब Ummy Video Downloader सॉफ्टवेयर को Install कर ओपन करें।

स्टेप 3. इस Software के सर्च बार में उस YouTube वीडियो का लिंक पेस्ट कर दें। जिस वीडियो को आप Download करना चाहते हैं।

Ummy Video Downloader, Download Option

स्टेप 4. इसके बाद वीडियो की Quality का चयन करें और Download बटन पर क्लिक करें।

Download बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद यूट्यूब वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। यह वीडियो आपको अपने कंप्यूटर में Downloads के अंदर Ummy Downloads में मिल जाएगी।

यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करके

इस ट्रिक के द्वारा आप YouTube ऐप के माध्यम से Directly यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। जिन्हें आप इंटरनेट के बिना कभी भी Offline Mode में देख सकते हैं। यह भी एक अच्छा प्रोसेस है,YouTube से वीडियो डाउनलोड करने का।

YouTube विडियो Directly डाउनलोड कैसे करें?

इस ट्रिक के द्वारा आप YouTube ऐप के माध्यम से Directly यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। जिन्हें आप इंटरनेट के बिना कभी भी Offline Mode में देख सकते हैं। यह भी एक अच्छा प्रोसेस है,YouTube से वीडियो डाउनलोड करने का।

स्टेप 1. सबसे पहले आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस वीडियो को Play करें।

स्टेप 2. Video प्ले होने के बाद नीचे की ओर आप देखेंगे तो आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।

YouTube Video Direct Download

स्टेप 3. आप जैसे ही Download पर Click करेंगे तो वह वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here