अगर आपका भी कोई पेटीएम (Paytm) अकाउंट है और वह Paytm Account आपको किसी वजह से बंद करना पड़े। यानि कि आप उस पेटीएम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं। तब आप इसके बारे में अवश्य ही जानना चाहेंगे कि Paytm Account Delete Kaise Kare? क्योंकि ज्यादातर लोग इस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट तो बना लेते हैं। परन्तु उनको वह अकाउंट अगर डिलीट करना है तो वह पेटीएम से अपने इस अकाउंट को कैसे हटाएं।
जिन लोगों को आज भी यह नहीं मालूम है कि Paytm Account Delete Karne Ka Tarika क्या है? तो उनको आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये बतायेंगे “पेटीएम अकाउंट डिलीट कैसे करें?” इस आर्टिकल में दिए गए कुछ स्टेप्स को जानने के बाद आप अपने paytm अकाउंट को बड़ी ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि आपके पास paytm अकाउंट डिलीट करने के लिए कोई न कोई valid reason जरूर होना चाहिए। तभी आपका अकाउंट Paytm Team द्वारा डिलीट हो सकेगा।
Paytm Account Delete Kaise Kare
चलिए हम आपको कुछ स्टेपों की मदद से बताते हैं कि Mobile se Paytm Account Delete Kaise Kare? वैसे तो आप पेटीएम अकाउंट डिलीट करने के लिए कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर टैबलेट आदि का इस्तमाल करके अपने पेटीएम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। मगर हम आपको यहां Paytm App के माध्यम से बताने जा रहे हैं। Paytm Account Delete करने से सम्बंधित स्टेप्स नीचे बता रहे हैं। आप उन स्टेपों को फॉलो अवश्य करें।
स्टेप 1# एप्लीकेशन डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको अपने Mobile में इस पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन को Google Play Store से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे Install करें।
[ यह Paytm App दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है – Android और iOS]
स्टेप 2# Paytm को Login करें
अब आप अपने जिस मोबाइल नंबर से सम्बंधित Paytm Account को डिलीट करना चाहते हैं। उससे Paytm को Login करें।
स्टेप 3# थ्री लाइन्स पर क्लिक करें
इसके बाद आप पेटीएम ऐप्प के Home Page पर आ जायेंगे। अब आपको ऊपर की तरफ बायीं ओर थ्री लाइन्स दिखाई देंगी। आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4# 24×7 Help & Support पर क्लिक करें
जैसे ही आप उन थ्री लाइन्स पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने ऐप्प का Side Bar ओपन हो जायेगा। जहां आपको सबसे नीचे की तरफ आना होगा और 247 Help & Support पर क्लिक करना है।
स्टेप 5# View All Services के ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। यहां भी आपको नीचे की ओर आना है। फिर “Choose a Service You need help with” में View All Services पर क्लिक करना है।
स्टेप 6# Profile Settings पर जाएं
अब आप Choose a service to begin के ऑप्शन पर आ जायेंगे। जहां आपको Profile Settings पर क्लिक करना है।
स्टेप 7# Chat with us पर क्लिक क्लिक करें
Profile Settings पर क्लिक करते ही आप इस Profile Settings की स्क्रीन पर आ जायेंगे। जहां आपको Chat with us पर क्लिक करना है।
स्टेप 8# Delete my Account के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आप 24x7 help पेज पर हैं। यहां से आपको I Want to close/delete my Account पर क्लिक करना है।
स्टेप 9# Close Account के बटन को दबाएं
अब आपको Close Account का लिंक दिखाई देगा उस पर click करें।
स्टेप 10# डिलीट करने के रीज़न को चुनें
इस स्टेप में आपको पूछा जायेगा कि आप किस वजह से Paytm Account Delete करना चाहते हैं – “Please Provide the Reason for Closing Your Account” उस reason को चुने या कोई reason नहीं है तो Other ऑप्शन पर Tick करें और Close My Account पर क्लिक करें।
स्टेप 11# कुछ समय में आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा
अब थोड़ा समय इंतजार करें और आप देखेंगे कि आपके सामने “Your account has been Successfully closed” का मैसेज आपको दिखाई दे जायेगा।