वैसे तो सभी कंप्यूटर यूज़र्स ने PDF Format या PDF File के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन अगर कुछ लोगो को इसके बारे में पता भी न हो तो कोई बात नहीं। हम अपने आज के इस लेख के द्वारा बताएँगे कि – PDF फ़ाइल क्या है?, PDF फ़ाइल कैसे बनायें?, PDF का इतिहास क्या है?, What is PDF Full form? और यहां तक कि आप अपने Computer या Mobile में PDF कैसे बनाये?
आपको इस Article में PDF से सम्बन्धित लगभग सभी बातों को हम विस्तार से बतायेंगे। ताकि आप जान पाये कि आख़िर यह पीडीएफ फ़ाइल क्या होती है? इसके लिये बस आपको हमारे article को आख़री तक पढ़ना है।
पीडीएफ फ़ाइल क्या है? | What is PDF File in Hindi?

PDF एक प्रकार का File Format होता है और जिसको कि Adobe Software कंपनी द्वारा Develop किया गया है। PDF फ़ाइल का extension .PDF होता है। इस Software की मदद से एक पोर्टेबल फ़ाइल जैसे – Text File, Document या फिर Images आदि को पढ़ने वाली फ़ाइल के रूप में बदला जाता है।
क्योंकि आपने अधिकतर देखा होगा कि वर्तमान समय में चाहें कंप्यूटर यूज़र्स हो या मोबाइल यूज़र्स सभी Internet का इस्तमाल अधिक से अधिक करते हैं और इंटरनेट के माध्यम से कोई भी फ़ाइल को Download करते हैं तो वह ज़्यादातर PDF Format मे हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड होती है।
हम जब भी इंटरनेट पर E-Books के बारे में Search करते हैं तब हमें यह देखने को मिलता है कि वहां जितनी भी File Download करने के लिए उपलब्ध होती है। वह सब PDF format में ही मौजूद रहती हैं। इसलिए हमें इंटरनेट से फ़ाइल पीडीएफ में ही डाउनलोड करनी होती हैं।
देखा जाये तो एक तरह से PDF आपके कंप्यूटर की दुनिया का बहुत ही ज़रूरी हिस्सा है। क्योंकि आपके कंप्यूटर में जितने भी फाइलों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्य हैं उन्हें पूरा करने के लिए आप ज़्यादातर PDF का ही इस्तमाल करते हैं।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि अपनी टैक्स रिपोर्ट, वर्ड फ़ाइल, एक्सेल फ़ाइल और बैंक स्टेटमेंट या किसी अन्य report को बड़ी ही आसानी से PDF file में convert कर सकते हैं ओर यहीं नहीं आप convert की हुई फ़ाइल को बड़ी ही सरलता से Share या Email भी कर सकते हो।
PDF Full Form | Full form of PDF
चलिए फ़िर जानते है कि आख़िर PDF Ka full form क्या है?
पीडीएफ का फुल फॉर्म “Portable Document Format” होता है।
जिसका हिन्दी अनुवाद है ” पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप “ है।
Google Translate के अनुसार पीडीऍफ़ का हिंदी अनुवाद – “वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप” है।
Note: – Portable Document Format (पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप) का Short Form (संक्षिप्त रुप) “PDF” होता है।
पीडीएफ का इतिहास | History of PDF
यहाँ अगर हम PDF के इतिहास की बात करें तो 1990 के दशक में Adobe Systems द्वारा PDF फॉर्मेट को पेश किया गया था। जिसे पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट के नाम से जाना जाने लगा। इसका संक्षिप्त रूप PDF के रूप में रखा गया था।
Adobe के सह-संस्थापक Dr John Warnock के द्वारा 1991 में द कैमलॉट प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इनके इस विचार के द्वारा ही Paper-To-Digital क्रांति की शुरुआत हुई।
इस क्रांति का उद्देश्य इन फाइलों को eLectronic Version के तौर पर भेजना, किसी भी Application से दस्तावेज़ को प्राप्त करना, उन्हें प्रिंट करना और इन फाइलों को किसी मशीन पर देखना था। इसी आधार पर 1992 में Camelot PDF के रूप में विकसित हो गया था।
PDF को जनवरी 1993 में Windows और OS|2 में सम्मलित किया गया था और देखते ही देखते PDF को कंप्यूटर यूज़र्स के लिए फ़्री कर दिया गया।
पीडीएफ को खुले मानक के रूप मे जारी होने तक 2008 में इसे “International Organization for Standardization” ने पीडीएफ की देखरेख शुरू कर दि और देखते ही देखते वर्तमान समय में PDF format दुनिया का सबसे अधिक प्रचलित file format भी बन गया।
पीडीएफ फ़ाइल को क्यों इस्तेमाल किया जाता है?
अभी तक हम यह तो जान ही चुके हैं कि PDF एक फ़ाइल फॉर्मेट है। जिसका उपयोग अधिकतर Read Only Documents के आधार पर किया जाता है।
PDF का इस्तेमाल खासतौर पर File को पढ़ने के लिये, फिर चाहें वह Text में हो या फिर Image के रूप में हो। इतना ही नहीं हम और भी अन्य Type की फ़ाइल को PDF file format के रूप में बदल कर पढ़ सकते हैं।
हमारे लिए यह भी समझना बहुत जरुरी है कि यूजर्स इंटरनेट द्वारा आमतौर पर eBooks, Application Forms, Scanned Documents और User Manuals आदि PDF Format में उपलब्ध होते हैं।
जिसको User अपने Computer, Mobile या अन्य Device में PDF File Format के रूप में Read कर पाते हैं। जो कि Adobe द्वारा बहुत ही विश्वसनीय File Extension है।
कंप्यूटर में पीडीएफ फ़ाइल कैसे बनाये? | How to make PDF file in computer?
आज के दौर में लगभग सभी कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़र्स PDF फ़ाइल का उपयोग करते हैं। मगर क्या आपने कभी इस PDF file को बनाने के बारे में सोचा है। जैसे – Computer में PDF File कैसे बनायें?, Laptop में PDF File कैसे बनायें?, PDF kaise banate hain, पीडीएफ फ़ाइल बनाने के कौन-कौन से तरीके हैं? आदि।
अगर आपको इस विषय में (पीडीऍफ़ फ़ाइल कैसे बनाते हैं) पता नहीं है तो कोई बात नहीं हम आपको सिखाएंगे PDF file create करना ताकि आप सभी को पता चल सकें कि PDF file बनाते कैसे हैं।
पीडीएफ फ़ाइल मुख्य रूप से दो प्रकार से बनायीं जाती है।
1. Offline द्वारा PDF file बनाने का तरीका।
2. Online द्वारा PDF file बनाने का तरीका।
Offline द्वारा PDF file बनाने का तरीका
offline PDF file बनाने के लिये कई software हैं लेकिन हम यहां आपको दो मुख्य सॉफ्टवेयर के बारे में बताएँगे। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए Steps को follow करना है।
A) Microsoft Office (MS Word, MS Excel etc.) द्वारा।
B) Adobe Photoshop द्वारा।
Microsoft Office (MS Word, MS Excel etc.) द्वारा
दोस्तों यहाँ आप बस कुछ स्टेपों की मदद से बड़ी ही आसानी से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की सहायता से PDF file बना सकते हैं।
Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Microsoft Office software को install करें। इसके बाद इस सॉफ्टवेयर को open करें।
Step 2 – इस स्टेप में आप जिस फ़ाइल को PDF file में create करना चहाते हैं, तो File Menu पर जाएं और open ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे कि हमने आपको नीचे दि हुई image के माध्यम से बतलाया है।

Step 3 – File Menu पर click करने के बाद आपको Save as पर click करना होगा।

Step 4 – आप जैसे ही Save as पर click वैसे ही आपसे file का नाम Save करने के लिए पूछा जायेगा।
Step 5 – File Name Type करने के बाद आप Save as type ऑप्शन पर जायेंगे और वहां आपको PDF पर click करना होगा। इसके बाद वह फ़ाइल पीडीएफ फॉर्मेट में save हो जाएगी।

Adobe Photoshop द्वारा
Adobe Photoshop के इस सॉफ्टवेयर द्वारा भी आप बड़ी ही सरलता से आप अपने Documents और Photo को PDF file में बदल सकते हैं। इसके लिए भी हम आपको कुछ Steps बताने वाले हैं। जोकि कुछ इस प्रकार हैं।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Photoshop software को open करें।
Step 2 – आप जिस फ़ाइल को PDF file में Convert करना चहाते हैं, उस file को open करें।

Step 3 – File Menu पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Option खुल जायेगा जैसे कि हमने नीचे Image के माध्यम से समझाया है। यहां आपको File Menu में Save as पर click करना होगा।

Step 4 – Save as पर click करने के बाद आपसे file का नाम पूछा जायेगा। file name देने के बाद आपको save as type ऑप्शन पर जाना होगा।
Step 5 – save as type ऑप्शन में आपको Photoshop PDF (*. PDF, *. PDP) को select करना होगा।

Step 6 – इसके बाद Save button पर click करें और आपकी वह फ़ाइल PDF format में save हो जाएगी।

कंप्यूटर में पीडीएफ फ़ाइल बनाने के कुछ अन्य सॉफ्टवेयर
ज्यादातर लोग कुछ ऐसे Software की तलाश में रहते हैं। जिन software की मदद से आप अपने Documents को PDF format में बदल सकें और साथ ही इन PDF file के अन्दर Watermark, PDF file lock जैसी सुविधाएं भी उपयोग में ले सकें।
लेकिन यहां आपको इस बात पर भी ध्यान देना बहुत जरुरी है कि ये सॉफ्टवेयर या तो free उपलब्ध होते हैं या फ़िर paid । इसलिये आप जब भी इन Software को download करें। तब आपके लिए पहले यह जान लेना बहुत ही आवश्यक है कि यह Software Free है या नहीं।
अगर आप भी अपने लिए कोई Best PDF Creator ढूढ़ रहें है, तो यहां आपको नीचे कुछ सूची के माध्यम से Best Windows PDF software के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें आपको बहुत की कमाल के features मिलते हैं और वो भी free में, चलिए फ़िर देखते हैं।
Best Computer PDF Maker –
1. Wondershare PDF Converter Pro
2. 7-PDF Maker
3. Cute PDF
4. Foxit PhantomPDF
5. PDFelement
Online द्वारा PDF File बनाने का तरीका
अभी तक के लेख में हमने आपको Offline द्वारा PDF file बनाने के तरीको के बारे जाना। अब आप जानेंगे कि Online PDF कैसे बनाये? | Online PDF कैसे बनाते हैं? आदि।
अगर देखा जाये तो बहुत सारी Websites हैं जिनकी सहायता से आप अपनी किसी Document File को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में बदल सकतें हैं।
यदि आप एक online PDF file बनाना चहाते हैं तो आपके पास अवश्य ही कोई डॉक्यूमेंट होना चाहिए। Online PDF tools की मदद से आप उस फ़ाइल को PDF format में convert कर पाए।
आपको इन Online PDF Convert Websites में बहुत से अन्य tools भी मिलते हैं। जिनका उपयोग आप अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं।
iLovePDF Tools वेबसाइट क्या है?
हम यहां आपको बहुत ही Popular Online PDF File बनाने की एक वेबसाइट के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। उस website का नाम iLovePDF है।

यह वेबसाइट बहुत ही Famous और Free Online PDF File बनाने वाली वेबसाइट है। इस वेबसाइट की मदद से आप फ़ाइल को पीडीएफ फ़ाइल में करने या किसी पीडीएफ फ़ाइल को किसी अन्य फ़ाइल फॉर्मेट में भी बदल सकते हैं।
iLovePDF वेबसाइट के द्वारा दिये जाने वाले कुछ अन्य टूल्स भी हैं। जो कि इस प्रकार हैं –
1. Merge PDF
2. Compress PDF
3. Unlock PDF
4. Protect PDF
5. Repair PDF
6. Split PDF
7. JPG to PDF
8. HTML TO PDF
9. Watermark
इस Website में कुछ नये tools भी update किये गये हैं –
A) Edit PDF

B) Sign PDF

चलिए अब इस Website (iLovePDF) के द्वारा PDF file बनाने के Steps को जानते हैं।
Step 1- आप जिस file को PDF में बनाना चहाते हैं, तो सबसे पहले आपको अपनी उस file के format को पहचानना होगा। जैसे – .xlsx, .docs, .pptx
Step 2- अब आप जिस फ़ाइल को पीडीएफ फ़ाइल बनाना चहाते हैं, उससे सम्बंधित Tool का चयन करें।
- Note – आपको उस वेबसाइट में उपस्थित उन सभी Tools को देखना पड़ेगा। क्योंकि आपको उस टूल को उपयोग में लेना है जिस टूल से सम्बंधित आपकी वह फ़ाइल है। इस website में मौजूद अलग-अलग टूल्स हैं। जिनका कार्य भी अलग-अलग है। जैसे – PDF to Excel, JPG to PDF आदि।
Step 3- फ़ाइल को चुनें और Online Upload करें।
आप जिस फ़ाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में convert करना चहाते हैं। उस फ़ाइल को select करें और फ़िर उसे online upload करें।
Step 4- फ़ाइल को पीडीएफ में convert करें।
जब आप इस Website में मौजूद टूल में फ़ाइल को upload कर देंगे। तब आपके सामने File Converting की प्रोसेस शुरू करने का भी विकल्प आ जायेगा। आप यहां बस एक click की मदद से अपनी उस फ़ाइल को PDF File में बदल सकेंगे।
Step 5- पीडीएफ फ़ाइल को Download करें।
अब यहां आपके सामने File Convert होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक notification आएगा। कि आपकी फ़ाइल convert हो चुकी है। फ़िर आप उस कन्वर्ट की हुई फ़ाइल को अपने कंप्यूटर आदि में डाउनलोड कर सकते हैं।
SmallPDF Tools वेबसाइट क्या है?
SmallPDF वेबसाइट भी Most Popular PDF Tools के लिए जानी जाती है। क्योंकि इस वेबसाइट का भी कार्य iLovePDF वेबसाइट की तरह ही है। इस वेबसाइट के बारे में भी हमें अवश्य मालूम होना चाहिए।

दोस्तों इन वेबसाइट के आलावा भी हम आपको कुछ अन्य Top Online Free PDF Websites के बारे में बताने वाले हैं। जिनका इस्तमाल करके आप अपनी फ़ाइल को पीडीएफ बनाने के लिए उपयोग में ले सकते हैं।
Popular Online PDF Websites
1. PDF.online (https://pdf.online)
2. freePDFconvert (https://www.freepdfconvert.com)
3. PrimoPDF (https://primopdf.com)
4. PDFpro (https://www.pdfpro.co)
PDF.online
इस वेबसाइट की मदद से आप अपनी फ़ाइल को पीडीएफ फॉर्मेट या अन्य किसी फॉर्मेट में बदल सकते हैं। इस वेबसाइट की खास बात यह भी है कि यहां आपको किसी भी Registration को fill करना नहीं होता है।
FreePDFconvert
इस FreePDFconvert वेबसाइट की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपनी फ़ाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में convert कर सकते हैं।
PrimoPDF
PrimoPDF वेबसाइट बहुत ही फेमस फ़्री पीडीएफ कन्वर्ट वेबसाइट है। इस website से आप फ़्री में फ़ाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।
PDFpro
इस PDFpro वेबसाइट में आपको बहुत से PDF Editor Online Tools भी मिलते हैं।अतः इन Tools सहायता से आप अपनी फ़ाइल Free में Online ही Convert, Edit और Create कर सकते हैं। बस आपको अपनी फ़ाइल को upload करना होगा।
मोबाइल में पीडीएफ फ़ाइल कैसे बनाये? | How to make PDF file in mobile?
वर्तमान समय में Smart Phone इस्तमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और हो भी क्यों न, क्योंकि आजकल के स्मार्ट फ़ोन की Technology काफ़ी हद तक बेहतर हो चुकी है। इस कारण हमारे लगभग कार्य mobile से ही होने लगे हैं।
लेकिन अगर हम आप से पूछे की मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाये? तो शायद बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता हो। परन्तु आज के दौर में सभी को इसके बारे में अवश्य ही मालूम होना चाहिए।
अगर आपको पता नहीं है तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं। जैसे- मोबाइल द्वारा पीडीएफ फ़ाइल कैसे बनाते हैं? | स्मार्ट फ़ोन से पीडीएफ फ़ाइल कैसे बनाते हैं? आदि । चलिए फ़िर जानते हैं –
हम यहां आपको कुछ Popular Android Apps के बारे में बताने वाले हैं। जिनके द्वारा आप अपनी फ़ाइल को PDF file में convert कर सकते हैं। इन एंड्राइड एप्प्स से आपको दि जाने वाली सुविधाएं जैसे – Notes add, Underline, PDF files और Highlight PDF आदि हैं।
ये Top Android PDF Creator Apps कुछ इस प्रकार हैं।
1. PDF Maker
2. PDF Creator
3. Foxit PDF Creator
4. Sonic PDF Creator
5. Cam Scanner-Phone PDF Creator
मोबाइल से पीडीएफ फ़ाइल कैसे Open करें? | How to open PDF file from mobile?
अगर आपके मोबाइल में यदि पीडीएफ फ़ाइल मौजूद है और आप उस पीडीएफ फ़ाइल को पढ़ना या आप अपने स्मार्ट फ़ोन में उस फ़ाइल को खोलना चहाते हैं तो फ़िर आपको मालूम होना चाहिए कि Mobile me PDF File kaise open kare?
जैसे कि हमने कुछ एंड्राइड एप्प्स आपको बताये हैं। उन्हीं Apps की मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन में पीडीएफ खोल सकते हैं।
