HomeTechnologyFuture Technology Ideas in Hindi

Future Technology Ideas in Hindi

Future Technology in Hindi and Upcoming Future Technology Ideas.

आज के समय में Technology ने हमारे जीवन में काफी बदलाब कर दिया है। दिन पर दिन नई टेक्नोलॉजी आती जा रही है जिससे कि हमारे आम जीवन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है।

दोस्तों हम चारों तरफ से Technology से घिरे हुए हैं। लेकिन इसी Technology की मदद से हमारी जीवनशैली में बदलाब होने के साथ साथ हमारे जीवन और कार्यों को काफी आसान कर दिया है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Future Technology Ideas के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें हम भविष्य में देखेंगे।

10 Best New Upcoming Technology Ideas!

  • Artificial Intelligence (AI)
  • Heart Monitoring T-Shirt
  • Avatars, Robotics, Surrogates
  • Air Taxi – Bell Helicopter
  • Double Language Earbuds
  • Wireless Laptop Charger
  • Airport for Drones and Flying Taxis
  • LiFi Technology
  • 5G Technology
  • Neurohacking

भविष्य में आने वाली तकनीकें

हम आपको इस लेख के माध्यम से भविष्य में आने वाली Upcoming Future Technology Ideas in Hindi बारे में बताने वाले हैं। भविष्य में इस सभी Future Technology की मदद से हम अपने सभी कार्यों को और भी ज्यादा आसान बना सकेंगें।

Artificial Intelligence (AI)

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक ऐसी एडवांस Future Technology है जिसका प्रयोग ज्यादातर सभी क्षेत्रों में किया जाता है। इस Future Technology का इस्तेमाल करके हम अपनी मशीनों को और भी ज्यादा एडवांस बना सकते हैं।

हम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के जरिये अपने Computer, Mobile Phones, Smart Home Devices, Cars, और अन्य कई तरह की मशीनों को और भी ज्यादा एडवांस बना सकते हैं।

देखा जाए तो इसका इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है। लेकिन पहले के मुकाबले आने वाले समय में ये और भी ज्यादा एडवांस हो जाएगी।

आज के समय में इसका उपयोग स्वास्थ के क्षेत्र में भी बहुत किया जा रहा है। इसके जरिये नई-नई एडवांस मशीनों का अविष्कार हो रहा है। जिसका कि मशीनों की स्थिति को और अच्छी तरह से मॉनिटर किया जा सकता है।

Heart Monitoring T-Shirt

आपने बहुत सारे ऐसे Gadgets के बारे में सुना होगा जो कि आपकी Heartrate और शरीर की ज्यादातर activities पर नजर रखते हैं और और आपको बताते हैं।

वैज्ञानिकों द्वारा इन उपकरणों पर जब शोध किया गया तो शोध में यह पाया कि इन उपकरणों पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहा जा सकता है।

कहने का तातपर्य यह है कि हमें इन सभी उपकरणों के परिणामों को पूर्ण रूप से सत्य नहीं मानना चाहिए।

हम आपको एक ऐसी T-Shirt के बारे में बताने वाले हैं जिसको पहनने के बाद वह आपकी दिल की धड़कन को सही तरीके से मापने का काम करेगी।

इस T-Shirt को बनाने वाली कंपनी का नाम KYMIRA है। जो कि एक स्मार्ट मैटेरियल बनाने वाली कंपनी है।

यह T-Shirt एक जीवन रक्षक भी सावित हो सकती है। यह T-Shirt धड़कन को मापने के बाद ब्लूटूथ के माध्यम से उस डाटा को क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड कर देती है। वहाँ से फिर हम इसके डाटा को मोबाइल ऐप के जरिये देख सकते हैं।

Avatars, Robotics, Surrogates

अभी तक आपने रोबोट्स के बारे में बहुत पढ़ा और सुना होगा। आपने काफी सारी मूवीज में भी देखा होगा कि इंसान रोबोट्स को कंट्रोल करते हुए नजर आते हैं।

कल्पना तो यह भी की जा रही है कि आने वाले समय में ज्यादातर कार्य Robots या मशीनों के माध्यम से ही करवाये जायेंगे।

लेकिन Avatars, Surrogates, Robotics Technology की दुनिया में एक नया आविष्कार है। देखा जाए तो अभी यह सिर्फ एक कल्पना ही है। लेकिन आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी हमें जरूर देखने को मिलेगी।

इस Future Technology में आप अपना एक अपने ही जैसा अवतार (Avatars), सरोगेट्स (Surrogates), रोबोटिक्स (Robotics) बना सकेंगे। आप एक ही जगह से बैठे-बैठे उसे पूरी तरह से कण्ट्रोल कर पायेंगे।

Air Taxi – Bell Helicopter

आप सभी ने Taxi में बहुत बार सफर किया होगा इसके साथ ही आपने ट्रैफिक भी काफी देखा होगा। जिससे कि प्रदूषण भी बहुत ज्यादा होता है और हमारे वातावरण को दूषित करता है।

इसी समस्या को सुलझाने के लिए सभी देश अपने शहरों को बचाने के लिए कुछ न कुछ नयी योजनाओं को लाते रहते हैं।

लेकिन “Bell” नाम की कंपनी ने एक Air Taxi का मॉडल तैयार किया है जिसमें अधिकतम 4 लोगों को बिठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा।

इस Air Taxi को एक Helikoptar की तरह ही डिज़ाइन किया गया है। “Bell” एक हेलीकॉप्टर बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी है। इस कंपनी ने इस Air Taxi का नाम “A Taxi” रखा है।

Double Language Earbuds

हम जब भी किसी दूसरे देश जाते हैं तो हमें वहाँ की Local Language को समझने में काफी दिक्क़तें होती हैं।

देखा जाए तो गूगल के साथ साथ और भी कई कम्पनियों ने अभी तक ऐसे कई Gagdets को लांच कर चुकी हैं। जो कि एक भाषा को दूसरी भाषा में Translate करने का कार्य करती हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने ऐसे Air Buds लाने पर विचार किया है जो कि Real Time Translation कर सकेंगे।

इसकी मदद से हमें काफी सारी भाषाओं को समझने में ज्यादा दिक़्क़तों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इन Air Buds में डबल स्पीकर होने की वजह कारण हम एक स्पीकर से सुन सकेंगे और दूसरे स्पीकर की सहायता से यह Air Buds सामने वाले की आवाज को सुनकर Translate कर सकेंगे।

इन Air Buds की मदद से हम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 40 भाषाओं को Translate कर सकेंगे।

Wireless Laptop Charger

Wireless Charging एक ऐसी Future Technology है जिसकी मदद से हम किसी भी उपकरण (Device) को बिना किसी वायर के ही चार्ज कर सकते हैं।

अभी तक आपने मोबाइल फ़ोन की वायरलेस चार्जिंग के बारे में तो काफी सुना होगा। लेकिन आने वाले समय में Wireless Technology इतनी ज्यादा एडवांस हो जाएगी।

कि इस Future Technology की मदद से हम अपने Laptop को भी चार्ज कर सकेंगे। कई सारी कम्पनियाँ तो इस तरह के चार्जर का demo भी दे चुकी हैं।

Airport for Drones and Flying Taxis

Airport एक ऐसी जगह है जहाँ पर हेलीकाप्टर और हवाई जहाजों पर को उतारा या उड़ाया जाता है। वैसे तो ज्यादातर Airports को शहर के बाहर ही बनाया जाता है।

लेकिन कुछ Airports को शहर में ही बना दिया जाता है। लेकिन अब ऐसे एयरपोर्ट बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिन पर बड़े-बड़े Drone और Flying Taxis को उड़ाया और उतारा जायेगा।

आने वाले समय में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए Flying Taxi और बड़े Drones के इस्तेमाल पर ही ज्यादा जोर दिया जायेगा।

इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद हम आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे। वह भी बिना प्रदूषण फेलाए।

Li-Fi Technology

आपने WiFi के बारे में तो सुना ही होगा जिससे कि हम काफी सारे Devices को एक दूसरे से Wireless connect कर सकते हैं।

Wifi की ही तरह Li-Fi Technology को विकसित किया है। जो कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किये जाने पर जोर दिया जा रहा है।

इस नई Future Technology को WiFi से भी ज्यादा तेज और एडवांस बताया जा रहा है। यह WiFi से भी कई गुना तेजी से Data को ट्रांसफर कर सकेगी।

5G Technology – Future Technology

आजकल 5G के बारे में काफी चर्चा चल रही है। कई सारी कम्पनियों में 5G सेवा सबसे पहले लाने के लिए होड़ मची हुई है।

कई कम्पनियां लगातार 5G पर प्रयोग करने में लगी हुई हैं। जिससे कि जल्द से जल्द 5G की सेवा लोगों तक पहुँच सके।

5G सेवा आने के बाद Internet की स्पीड में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

जिससे कि हमें डाउनलोड और अपलोड स्पीड और भी ज्यादा तेजी से मिलेंगी। इसके बाद हम अपने सभी Online कार्य तेजी से कर सकेंगे।

Neurohacking

आपने बहुत सारी Future Technology के बारे में पढा और सुना होगा। लेकिन यह उन सभी से कुछ अलग है।

जैसा कि Hollywood Movies या फिर धार्मिक सीरियल्स में दिखाया जाता है कि एक व्यक्ति बिना किसी उपकरण की सहायता के किसी के भी दिमाग को पड़ सकता है।

देखा जाये तो यह सिर्फ फिल्मों और सीरियल्स में ही संभव है। लेकिन हमारे काफी सारे वैज्ञानिक ऐसी ही एक नई Future Technology पर कार्य कर रहे हैं।

जिससे कि हम बिना किसी उपकरण के ही किसी के भी दिमाग को पढ़ सकेंगे और यह जान सकेंगे कि उसके दिमाग में क्या विचार चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular