स्टेप 1: फेसबुक की वेबसाइट या ऐप खोलें
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में Facebook की वेबसाइट खोलें।
- मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Facebook ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
स्टेप 2: “Create New Account” पर क्लिक करें
- वेबसाइट या ऐप पर “Create New Account” (नया खाता बनाएं) का बटन दबाएं।
स्टेप 3: अपनी जानकारी भरें
- नाम (Name)
- अपना पहला नाम (First Name) और अंतिम नाम (Last Name) डालें।
2. मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस (Mobile Number or Email)
- वैध मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डालें।
3. पासवर्ड (Password)
- एक मजबूत पासवर्ड बनाएं, जिसे आप आसानी से याद रख सकें।
4. जन्मतिथि (Date of Birth)
- अपनी सही जन्मतिथि चुनें।
5. लिंग (Gender)
- Male (पुरुष), Female (महिला) या Custom (अन्य) में से चयन करें।
स्टेप 4: साइन अप पर क्लिक करें
- सारी जानकारी भरने के बाद “Sign Up” या “साइन अप करें” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: मोबाइल नंबर या ईमेल वेरिफाई करें
- अगर आपने मोबाइल नंबर डाला है, तो उस पर एक OTP (कोड) भेजा जाएगा।
- अगर आपने ईमेल डाली है, तो एक वेरिफिकेशन लिंक ईमेल पर भेजा जाएगा।
- कोड डालकर या लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरिफाई करें।
स्टेप 6: प्रोफाइल सेट करें
- फोटो जोड़ें (Add Profile Photo)
- अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें।
2. दोस्त जोड़ें (Add Friends)
- अपने दोस्तों को सर्च करें और उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें।
3. जानकारी भरें (Complete Your Profile)
- अपनी शिक्षा, काम और पसंदीदा चीजों की जानकारी डालें।
अब आपका नया फेसबुक अकाउंट तैयार है!