अगर आप भी अपने कंप्यूटर या मोबाइल (स्मार्टफोन) में इंटरनेट का यूज करते हैं, तो फिर आपने Gmail Account के बारे में अवश्य ही सुना होगा। क्योंकि आज हर कोई इस Gmail (जीमेल) पर अपना अकाउंट बनाना चाहता है। ताकि, सभी यूजर्स इस गूगल की सर्विस का लाभ उठा पाए और साथ ही आसानी से ईमेल भेज या प्राप्त कर सकें।
हमारा यह आर्टिकल खास उन लोगों के लिए है जो जीमेल अकाउंट बनाने बहुत दूर हैं अर्थात वह जानना चाहते हैं कि नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये? (new gmail account kaise banaye) हम आपको आज इस आर्टिकल के जरिये बताये कि Gmail ID कैसे बनाते हैं?

Gmail Id कैसे बनाये?
Step 1. Browser ओपन करें
Step 2. gmail.com पर जाये
Step 3. Create Account पर क्लिक करें
Step 4. सभी जानकारियां टाइप करें
Step 5. मोबाइल नंबर भरें
Step 6. मोबाइल नम्बर वेरिफाई करें
Step 7. अन्य जानकारियाँ भरें
Step 8. I agree पर क्लिक करें
Step 9. अब Gmail इस्तेमाल करें
Email ID कैसे बनाते हैं – आप भी कुछ आसान Steps की मदद से नई जीमेल आईडी बना सकते हैं। जीमेल आईडी बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिन्हें हमने नीचे समझाने का प्रयास किया है।
Step 1. Browser ओपन करें

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में मौजूद ब्राउज़र को ओपन करें।
Step 2. gmail.com पर जाये

ब्राउज़र खुलने के बाद उसके एड्रेस बार में gmail.com टाइप करके enter press करें। इसके बाद आप gmail.com पर आ जायेंगे।
Step 3. Create Account पर क्लिक करें

अब आपके सामने जीमेल वेबसाइट खुल चुकी है। आप देखेंगे कि नीचे बाएं तरफ Create Account का ऑप्शन शो हो रहा है। उस Create Account पर क्लिक करें।
Step 4. सभी जानकारियां टाइप करें

यहां आप अपना First name, Last name, Gmail ID और Password टाइप करें और इसके बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. मोबाइल नंबर भरें

अब आप अपना Mobile Number टाइप करें।
Step 6. मोबाइल नम्बर वेरिफाई करें

इस स्टेप में आप अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें। वेरीफाई करने लिए अपना मोबाइल नंबर टाइप करके Send बटन पर क्लिक करें। OTP प्राप्त होने पर उस OTP को टाइप करें। इस तरह आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा।
Step 7. अन्य जानकारियाँ भरें

अब आपको अपना Mobile Number, Recovery email address (यह Optional है अगर देना चाहें, तो दे सकते हैं), Date of birth और Gender चुनें। इसके बाद Next पर click करें।
Step 8. I agree पर क्लिक करें

यहां आपको सामने Gmail Account से सम्बंधित Google Privacy and Terms आ जायेगा। इसको पूरा पढ़ने के बाद ही I agree पर क्लिक करें।
Step 9. अब Gmail इस्तेमाल करें
I agree पर क्लिक करते ही आप अपने जीमेल अकाउंट पर आ जायेंगे। यहां आपके सामने एक Gmail Team की तरफ से Welcome Screen दिखाई जाएगी। अब आपका Gmail Account इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
जीमेल आईडी बनाने के फायदें?
1. Gmail Account बनाने से ही स्वतः आपका Google Account बनकर तैयार हो जाता है।
2. Gmail एक मुफ़्त ईमेल सर्विस है। जिसकी मदद से आप डिजिटल रूप से Document File, Image File, Text Message आदि को पल अन्य भेज सकते हैं।
3. नई जीमेल आईडी बनाने पर आपको 15 जीबी तक मुफ़्त हार्ड डिस्क स्पेस मिलता है। यानि कि Inbox में आप अधिक से अधिक मेल रख सकते हो।
4. यदि आप भी Gmail ID बना लेते हैं, तो आपको Resume, Biodata आदि को अपनी email id से कंपनी को भेज सकते हैं।
5. एक बार यदि कोई Gmail ID बना लेता है तो गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे – Google Drive, YouTube, Blogger आदि प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बड़े आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए कोई अलग से Gmail ID बनाने की आवश्यकता नहीं है।