Roposo App क्या है ? | What Is Roposo App In Hindi ?

0
2848

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Roposo App क्या है? के बारे में बताने वाले हैं। जो कि एक वीडियो शेयरिंग एप है रोपोसो एप में हम Funny Videos, Dancing Videos, Entertainment Videos आदि शेयर कर सकते हैं।

Roposo App एक बहुत ही Popular Video Sharing App है । यह अन्य एप की तरह ही काम करता है । जैसे Mitron App, Chingari App लेकिन Roposo App में इनसे कुछ अलग फीचर्स है जो इस App को अन्य Video App से अलग बनाते हैं ।

आजकल टेक्नोलॉजी के दौर में बहुत से ऐसे App हैं जो कि Earning App के नाम से जाने जाते हैं । उनमें से एक यह जरूरी App है । Roposo App 100% Genuine है क्योंकि अब तक इसे 5 करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं । इसका मतलब है कि यह App एक Genuine App है ।

Roposo App पर ना सिर्फ हिंदी में बल्कि आप इंग्लिश, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी, गुजराती, मराठी, मलयालम, बंगाली, तमिल, ओड़िआ, असामीज आदि 12 भारतीय भाषाओं में Rosopo App को यूज कर सकते हैं । यानि कहने का मतलब यह है कि अगर आपको हिंदी आती है। तो आप हिंदी में Roposo App को चलाइए और कमाई कीजिए अगर आपको हिंदी नहीं आती है। तो जो भाषाएं हमने आपको बताई है। उन भाषाओं में भी आप इस App को यूज करके कमाई कर सकते हैं ।  

Roposo App क्या है ?

रोपोसो एक भारतीय video sharing platform है, जहाँ user इमेज और वीडियो शेयर कर सकते हैं। इसे दिल्ली आईआईटी  के Mayank Bhangadia (CEO), Avinash Saxena और Kaushal Shubhank ने वर्ष 2014 में Develop किया था। कंपनी का नाम Relevant E-solutions Pvt. Ltd. है और इसका Headquarter Gurugram (Haryana) में स्थित है।

Roposo App Kya Hai
Roposo App क्या है

यह यूज़र्स के लिए Tik Tok का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है Roposo App में वह सारी सुविधाएं हैं। जो आप किसी भी Video App में चाहते हैं । यह App  एक पैसे कमाने वाला ऐप  भी है । रोपोसो एप बहुत ही Amazing App है।

इस एप से आप Minimum ₹5 और Maximum कितनी भी आप कमाई कर सकते हैं। आप उसे Paytm में Transfer कर सकते हैं और जैसे ही आप Withdraw करते हैं  तो 10 दिन के अंदर पैसा आपके Paytm  अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा  ।

Roposo ऐप कैसे डाउनलोड करें

Step1. रोपोसो डाउनलोड करें

इसको Download करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना होगा और Roposo App टाइप करना है। इसके बाद इसे इंस्टॉल कर ले ।

Step 2. भाषा को सेलेक्ट करें

ऐप को ओपन करने के बाद जो भी भाषा में आप Roposo  App को इस्तेमाल करना चाहते हैं। आप उस भाषा को सेलेक्ट करें।

Step 3. Details एंटर करें

भाषा का चयन करने के बाद आपको अपना जन्म का साल (Birth Year) और लिंग (Gender) चुनना (Select) करना है। अब आगे बढ़े (Continue) बटन पर Click करें।

Step 4. Sign In या Sign Up करें

अगर पहले से आपने इस App में रजिस्टर्ड कर रखा है तो साइन इन (Sign In) करें। अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप अपने मोबाइल न. के जरिये साइन अप (Sign Up) करें या रजिस्टर्ड करें।

Roposo App Computer में कैसे Use करें

1. अपने Computer में Google Chrome को ओपन करें ।

2. Google Chrome के Address Bar में रोपोसो की Website डालें ।

3. इस app ओपन करने के बाद आप अपना Mob. No., Facebook Id या G-mail से लॉगिन करा सकते हैं ।

Roposo App की विशेषताएं

1. यह App एक यूज़फुल Video Sharing App है जोकि Online Earning के अलावा आप कई सारे फील्ड से रिलेटेड जानकारी ले सकते हैं ।

2. इसमें आप दिलचस्प वीडियो क्रिएट करने के लिए User Filters, Stickers, Voice Over और Infects का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. इसमें Slow Motion, Time-Laps, Potrat के साथ Natural Light Studio,  Monolight आदि जैसे Feature भी दिए गए हैं।

4. इस App को विभिन्न प्रकार की 12  भाषाओं में उपयोग किया जा सकता है ।

5.Roposo App में एक विशेषता यह भी है कि आप दी हुई भाषाओं में भी वीडियोस को देख सकते हैं ।

Roposo App पर फेमस बनने के लिए क्या करें ?

1. सबसे पहले आपको एक अच्छी और High Resolution की डीपी सेट करनी होगी ।

2. आपको एक अच्छा सा User Name देना होगा जिसे आप आसानी से याद रख सके ।

3. इसमें अपने बारे में थोड़ा सा Introduction डालें ।

4.इसके बाद वही टॉपिक चुने इसमें आपका इंटरेस्ट हो ।

5.फिर आप Popular लोगों को जोड़ें या उनको Follow करें ।

6.Roposo वीडियो बनाने के लिए या Post करने के लिए उन्हीं टॉपिको को चुनें जिसमें आपकी रुचि हो ।

7.Roposo App पर ज्यादा से ज्यादा Group Join करें जिससे कि लोग आपके पोस्ट और वीडियोस को ज्यादा से ज्यादा देख सकें ।

Roposo App से पैसे कैसे कमाए ?

1. इस App में वीडियो रिकॉर्ड  करें फिर उसे पोस्ट कर दें।

2. आप अपने वीडियो में Special Effects, Music, Video Filter  तथा Stickers के साथ वीडियो को पोस्ट करें।

3. अधिक Views पाने के लिए आपको रोजाना कम से कम एक Post करना होगा।

4. इस App में आपको Views तथा Followers बढ़ाने के लिए अपनी पोस्ट के लिंक को Social Media प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा Share करना होगा।

5. आपको Roposo Handle को सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल में लिखना होगा।

Roposo App Coin System क्या है

रोपोसो कॉइन्स वर्चुअल एक प्रकार का आभासी धन है और इन रोपोसो कॉइन्स को हम असली पैसों में बदला जा सकता है । रोपोसो App में आप जितने भी videos को देखते हैं, प्रति वीडियो के व्यू पर आपको एक कॉइन मिलता है ।

1. रोपोसो सिस्टम आपको आपकी गतिविधि के आधार पर ही आपको Coin प्रदान करता है।

2. जब आपके अकाउंट में 9900  Coin हो जाते हैं तो वह ₹10  के बराबर माने जाते हैं।

3. अगर आप अपना Amount Paytm में ट्रांसफर करना चाहते हो तो आपके पास कम से कम 5000  Coin होना अनिवार्य है।

4. इस महीने कमाए गए Coin अगले महीने समाप्त हो जाते हैं उदाहरण के लिए अगर आप जून  के महीने में Coin कमाते हैं तो वह 31 जुलाई को समाप्त हो जाते हैं।

5. अगर आप अपने कमाए हुए पैसे निकालने के लिए Request करते हैं तो रजिस्टर्ड पेटीएम नंबर पर रोपोसो एप के द्वारा ट्रांसफर कर दिए जाते हैं l

  • दोस्तों इस प्रकार आप Roposo App का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही आप अपनी Videos को शेयर कर सकते हैं। Roposo App के बारे में हमने आपको सारी चीज  विस्तार रूप से Step by Step बता दी हैं । हम उम्मीद करते हैं कि हम HindiDigit.com की तरफ से “Roposo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए” और “Roposo App कैसे use करें” लाए हैं। यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा ।