WhatsApp Web Image Editor
व्हाट्सएप्प के बारे में आज के समय में कौन नहीं जानता। इस एप्प की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल में इस एप्प को इस्तमाल कर रहा है। लेकिन बहुत से यूज़र्स ऐसे भी हैं जो व्हाट्सएप्प को अपने Desktop Computer या Laptop में भी यूज करते हैं। जिसे आप WhatsApp Web के नाम से जानते हैं।
हालांकि, व्हाट्सएप्प द्वारा जारी नये WhatsApp Web Version में नया फीचर Desktop Editor को जोड़ा गया है और यही नहीं इसके अलावा लिंक प्रीव्यू और स्टीकर सजेशन जैसी सुविधाओ को भी जोड़ा गया है। जिसकी मदद से आप किसी को इमेज भेजने से पहले उसे एडिट भी कर पायेंगे।
वैसे तो अधिक से अधिक लोग इस WhatsApp Application को यूज़ करते हैं। परन्तु बहुत कम ही लोगों को इसके Desktop Web Version के इस शानदार फीचर के बारे में मालूम हो।
चलिए फिर जानते हैं – व्हाट्सएप वेब डेस्कटॉप फोटो एडिटर के बारे में!
WhatsApp ने अपने इस वेब वर्जन में डेस्कटॉप एडिटर को ऐड किया है, जो कि एक प्रकार से मिडिया एडिटर ही है। यह सुविधा पहले सिर्फ़ मोबाइल के व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन में उपलब्ध थी। लेकिन अब डेस्कटॉप यूजर भी व्हाट्सएप्प मीडिया एडिटर की मदद से इस सुविधा का लाभ उठा पायेंगे।
WhatsApp Web पर मीडिया एडिटर का उपयोग कैसे करें
सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp Web को ओपन करना है। फिर आपको चैट टैब में दिख रहे कैमरा या फोटो/वीडियो वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और फोटो या वीडियो का चयन करें।
https://web.whatsapp.com/

Note: – आप यहां ठीक उसी प्रकार से फोटो या वीडियो को एडिट कर पायेंगे जैसे कि Mobile WhatsApp पर करते हैं।
WhatsApp Web पर मीडिया एडिटर से मिलने वाली सुविधाएं
1. आप WhatsApp Web के इस डेस्कटॉप वर्जन में फोटो को आसानी से एडिट कर सकेंगे।

2. इसमें मिलने वाली सुविधाओ जैसे – चैट के दौरान स्टीकर ऐड, पेंट, टेक्स्ट और लिंक प्रीव्यू आदि।

3. WhatsApp Web के इस मीडिया एडिटर में फोटो/वीडियो को क्रॉप और ड्रॉइंग भी बड़ी ही सरलता से कर सकते हैं।