इंस्टाग्राम में Likes और View Counts को हाइड या अनहाइड कैसे करें?

0
1712

इंस्टाग्राम, मेटा द्वारा संचालित एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह इंस्टाग्राम आज युवाओं के लिए ऐसा माध्यम बन चुका है। जिसके जरिये वह इस मंच पर Reels, Images, लाइव होने के साथ ही स्टोरीज जैसी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। जो यूजर्स उन्हें देख व लाइक्स और अपने कमेंट भी दे सकते हैं। इसी आधार पर इंस्टाग्राम यूजर्स को जितने अधिक से अधिक लाइक्स और व्यू प्राप्त होते हैं। उसी हिसाब से वह उतने ही पॉपुलर होते जाते हैं।

हालांकि, देखा गया है कि जो नए यूजर्स हैं उनको शुरुआत में कम Likes और कम View होने की वज़ह से वह डिमोटिवेट होते रहे हैं। कुछ समय बाद वह उस पर काम नहीं कर पाते हैं। इसी के चलते आज हम आपको इस आर्टिकल में उनकी इस समस्या का समाधान करने वाले हैं। जिसके जरिये वह अपने Likes और View को हाइड कर पाएंगे। यह इंस्टाग्राम के नए यूजर्स के लिए बहुत ही काम आने वाला फीचर्स है। चलिए फिर आगे जानते हैं, इस फीचर के बारे में स्टेप वाय स्टेप।

इंस्टाग्राम (Instagram) में, Likes और View Count को ऐसे करें हाइड और अनहाइड

आप भी फ़ीड में दिखाई देने वाली पोस्ट पर लाइक्स और व्यूज की संख्या को छुपाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 – सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं

इसके लिए आपको सबसे पहले Instagram Account की प्रोफाइल पर जाना होगा।

Step 2 – थ्री- लाइन्स मेनू पर टैप करें

अब आपको ऊपर भी तरफ दायीं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें

Step 3 – Settings पर क्लिक करें

अब आपको ऊपर भी तरफ दायीं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और इसके बाद ‘Settings’ पर क्लिक करें।

Step 4 – प्राइवेसी’ सेक्शन पर जाएं और पोस्ट पर टैप करें

इसके बाद आपको ‘Privacy’ पर क्लिक करना है और फिर Posts पर क्लिक करें।

Step 5 – अब हाइड लाइक और व्यू काउंट्स का विकल्प चालू करें

आप जैसे ही Posts पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने Likes and Views के लिए ‘Hide Like and View Counts’ के आगे स्विच ऑन पर टैप करें।

इस तरह से आपको इंस्टाग्राम में दिखाई देने वाले किसी भी पोस्ट पर Likes नहीं दिखाई नहीं देंगे।