भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड

0
1939

Password हमारे निजी डेटा को सुरक्षित रखने में एक बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है। फिर चाहें वह Gmail, Facebook, Twitter, Paytm, PhonePe या Gpay ही क्यूँ न हो।

यूजर को पासवर्ड हमेशा मजबूत रखना चाहिए। लेकिन बहुत से यूज़र्स सरल पासवर्ड ही रखते हैं, ताकि उन्हें वह पासवर्ड आसानी से याद हो सके, जो कि बिलकुल गलत है। Nordpass द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड्स के बारे में बताया है।

आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखना चाहता है ओर हो भी क्यूँ न, क्योंकि हमारे निजी डेटा का सवाल होता है। पासवर्ड हमेशा मजबूत होना चाहिए। लेकिन फिर भी बहुत यूज़र्स ऐसे भी हैं जो कि अपने कई Accounts में एक ही पासवर्ड का इस्तमाल करते है, जब कि इस तरह पासवर्ड काफी ज्यादा कमजोर होते हैं और इन्हें क्रैक करना काफी आसान होता है।

NordPass की रिपोर्ट के आधार पर दुनिया भर में यूज़र्स 123456789, 123456, 111111, 0000000 और 12345 जैसे सरल पासवर्ड रखते हैं। जिनको एक मिनट में क्रैक किया जा सकता है और इनके अलावा भी पासवर्ड qwerty, dragon, asdfghjkl, asdfgh और money जैसे सरल पासवर्ड का भी इस्तमाल किया जाता है।

भारत में सबसे ज़्यादा इस्तमाल होने वाले पासवर्ड

अगर हम भारत की बात करे तो यहां सबसे ज़्यादा इस्तेमाल में लाये जाने वाले पासवर्ड 123456, 12345, 123456789, 12345678, 1234567890, india123, 1234567, qwerty, abc123, xxx और iloveyou है।

हालांकि रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि india123 को छोड़कर अन्य सभी पासवर्ड को एक मिनट में क्रैक किया जा सकता है। लेकिन india123 को क्रैक करने में लगभग 17 मिनट का समय लगा है।

कमज़ोर पासवर्ड से यूज़र्स को होगा नुकसान

विशेषज्ञों के अनुसार किसी भी यूजर को कमज़ोर पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अर्थात कमज़ोर पासवर्ड के इस्तमाल से डेटा लीक होने का डर बना रहता है। इसके साथ ही यह भी डर रहता है, कि कमज़ोर पासवर्ड की वज़ह से हमारा बैंक अकाउंट खाली न हो जाये।

मजबूत पासवर्ड बनाते समय निम्न बातों रखें ध्यान

1. यूजर को पासवर्ड बनाते वक़्त 10 से 15 कैरेक्टर का उपयोग करना चाहिए।

2. यूजर नंबर और अल्फाबेट का एक साथ उपयोग करें।

3. यूजर अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर को भी अवश्य जोड़े।

4. यूजर हमेशा इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि पासवर्ड में अपने नाम का उपयोग न करें।

  • Note :- यूजर हमेशा इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि पासवर्ड को कभी भी किसी के साथ साझा न करें और अपने पासवर्ड को हमेशा यूनिक बनाने का प्रयास करें। जिससे कि उस पासवर्ड को कोई भी व्यक्ति आसानी से न समझ सके।